गर्मी में मरीजों तथा उनके परिजनों को उपचार के दौरान कोई परेशानी न हो : कलेक्टर श्री बाथम
रतलाम । सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं परिजनों के लिए गर्मी को देखते हुए ठण्डा पेयजल, कूलर, पंखा, साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने सभी राजस्व अधिकारियो को अपने अपने क्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य केन्द्रों का एक साथ निरीक्षण करने के निर्देश दिए। निर्देश के पालन में आज स्वय कलेक्टर श्री बाथम सहित एसडीएम एवं तहसीलदारों ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कालेज के डिपार्टमेंट, लायब्रेरी, स्पीच हाल, एसएनसीयू आदि का निरीक्षण करते हुए जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कालेज डीन डा. अनीता मूथा, डा. अंकित जैन तथा एसडीएम श्री अनिल भाना सहित विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बाथम ने निरीक्षण के दौरान खुले स्थानों पर छाया तथा पेयजल की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर उपचार कराने आए मरीजों तथा परिजनों के लिए छाया करने तथा पर्याप्त रुप से ठंडे पेयजल की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। कालेज परिसर में कूलर लगाने के भी निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अस्पताल में उपचार करवाने के लिए आने वाले मरीजों के साथ उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो तथा समुचित रुप से उनका उपचार हो। कलेक्टर श्री बाथम ने डायलिसिस मशीन का निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों से पूछा कि यहां प्रतिदिन कितने मरीज आते हैं तथा उन्हें क्या-क्या सुविधाएं दी जाती हैं। साथ ही चिल्ड्रन वार्ड के निरीक्षण के साथ इमरजेंसी सेवाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री बाथम ने डीन डा. अनीता मूथा को निर्देशित किया कि रिक्त पडे पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए। कलेक्टर श्री बाथम ने कालेज में साफ़ सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की एव साफ़ सफाई करने के निर्देश दिए साथ परिसर में कलेक्टर ने साफ़ सफाई के साथ ही कालेज में फिनाईल से पोछा लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री बाथम के निर्देश पर तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर, नायब तहसीलदार श्री मनोज चौहान द्वारा जिला चिकित्सालय, एमसीएच तथा बाल चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया, जिसमे सिविल अस्पताल की एच.आर. तथा स्टाफ के समय की जानकारी प्राप्त की गई तथा ड्यूटी रोस्टर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था एवं गर्मी को देखते हुए कूलर की व्यवस्था के लिए कहा। आईसीयू वार्ड, आई वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, सीसीय वार्ड, मेल फिमेल वार्ड, आर्थो व सर्जरी वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी ली। उपस्थित मरीजों के परिजनों से चर्चा कर व्यवस्था के बारे में बात की।
कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना का एसडीएम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि अस्पताल में चार पंखे और दो कूलर चालू हालत में पाए, अस्पताल में 80 लीटर का वाटर कूलर लगा जिससे ठण्डा पानी प्राप्त हो रहा है। अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी है मरीज को कोई परेशानी नहीं है। इसी तरह अश्विनी गोहिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली का निरीक्षण किया गया। निरिक्षण में केन्द्र में पेयजल सुविधा उपलब्ध थी तथा ठंडा पानी प्राप्त हो रहा है। स्टाफ पर्याप्त था। मरीजों से चर्चा करने पर स्थिति संतुष्टि पूर्ण पाई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में साफ-सफाई के साथ पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध थी। आज दिनांक को 06 जच्चा एडमिट थी सभी को बीएमओ द्वारा एसी रुम में एडमिट किया है।
कलेक्टर श्री बाथम के निर्देश पर एसडीएम जावरा श्री त्रिलोचन गौड़, श्री संदीप ईवने तहसीलदार व शासकीय चिकित्सालय प्रभारी चिकित्सक डॉ. दीपक पालडिया व ब्लाक मेडिकल अधिकारी डॉ. एल.एल. खराडी के शासकीय चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय जावरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय साफ-सफाई की व्यवस्था उचित नहीं होने से सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित करने, टाईल्स टूट-फुट होने पर सही करने के निर्देश दिये गये साथ ही ब्ल्ड स्टोरेज की कमी होने से अतिरिक्त स्टोरेज हेतु जिला कार्यालय से मांग करने के निर्देश दिये गये। लाईट की कमी होने से प्रकाश की उचित व्यवस्था हेतु एम.पी.ई.बी. और नगर पालिका से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मरीजों और उनके परिजनों हेतु बैठक व्यवस्था बढ़ाने हेतु रोगी कल्याण समिति से बढ़ाने के निर्देश दिए गए ।
कलेक्टर श्री बाथम के निर्देश पर तहसीलदार द्वारा पीएचसी कालूखेड़ा में निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था सामान्य पाई गई, पानी की पर्याप्त व्यवस्था है ,किंतु वाटर कूलर खराब हो चुका है नया वाटर कूलर लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी पंखे चालू अवस्था में पाए गए। निरीक्षण के दौरान एक प्रसूता अस्पताल में भर्ती पाई गई।
इसी तरह बड़ावदा की स्वास्थ्य संस्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नायब तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा त्रिवेदी द्वारा मौसमजनित परिस्थितियों के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 40-45 मरीज प्रतिदिन आते है। पृथक से पुरुष वार्ड, महिला वार्ड स्वच्छ स्थिति में है। बेड संख्या 3 पुरुष, 3 महिला, पर्याप्त सुविधाओं सहित लेबर रूम है जहां लगभग 15 डिलीवरी प्रतिमाह की जाती है। पानी हेतु बोर चालू है किंतु फिल्टर बंद होने से पानी कैम्पर से मंगवाया जाता है। फिल्टर मशीन को जल्द ही ठीक करने हेतु निर्देश दिए गए। एसी की सुविधा लेबर रूम में है जो चालू कंडीशन में है, शेष परिसर में पंखे कूलर लगे है। 2 फायर एक्सटिंग्युशर चालू स्थिति में है। लू और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए मरीज़ो की काउंसलिंग की जा रही है और अस्पताल में पर्याप्त साधन है । स्वास्थ्य केंद्र में कुल पदस्थापना -2 चिकित्सा अधिकारी, 3 नर्सिंग स्टाफ, 1 लैब टेक्नीशियन, 1 वार्डबॉय, 2 स्वीपर की है। निरीक्षण के समय डॉक्टर श्री विजय चौहान तथा नर्स श्रीमती ज्योति अटोलिया उपस्थित रही।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ का नायब तहसीलदार शिवगढ़ श्री रामकलेश साकेत द्वारा निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो आरओ लगे हुए हैं, एक अस्पताल के बाहर एक अंदर चालू हालत में है। कमरे एवं गैलरी में पंखे लगे हुए हैं जो चालू हालत में है। छाया हेतु टीन शेड बना हुआ है जो पर्याप्त है। साथ ही बरामदा भी है।
तहसीलदार श्री मृगेन्द्र सिसोदिया द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बरखेड़ा कला के निरीक्षण में सभी वार्ड में पंखे पाए गए, जो चालू अवस्था मे है। 03 कूलर में से 01 चालू है और शेष 02 मरम्मत के लिए भेजे गए है, जिन्हें जल्दी करवाकर लगवाने के निर्देश दिए गए। सफाई की स्थिति सामान्य है। बाथरूम और टॉयलेट के दरवाजे क्षतिग्रस्त पाए गए, पेयजल हेतु वाटर कूलर लगा है। भवन की स्थिति सामान्य है।