जिला चिकित्सालय में डॉक्टर्स डे मनाया

  • चिकित्सकों ने वृहद स्तर पर रक्तदान किया
  • रक्तदान महादान

रतलाम 1 जुलाई 2025। डॉक्टर डे 1 जुलाई पर, जिला चिकित्सालय परिसर रतलाम में विभिन्न रोटरी क्लब, मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर आयोजित किया इसमें 87 डॉक्टर्स समेत रक्तविरो ने रक्तदान किया।। ये संगठन पिछले तीन वर्ष से लगातार ये आयोजन कर रहें है जो की मानव सेवा की एक मिसाल है। इस कार्यक्रम के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर, डॉ भरत निनामा, जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, एवम् वरिष्ठ कॉम हांसी शिवानी मुख्य अतिथि रहे। अतिथियों का स्वागत श्री हरीश वर्मा, श्री मनोज सिंगावत, डॉ गीता दुबे श्री सौरभ छाजेड़ ने किया इस अवसर पर अतिथियों को प्रतीक चिन्ह श्री प्रदीप छिपानी, श्री गौरव मूणत, श्रीमती वंदना सोनी, मुकेश कुमार शुक्ला, श्री रमेश पीपाड़ा ने प्रदान किए। समारोह को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर ने कहा कि इस दिवस पर सामाजिक के साथ डॉ द्वारा रक्तदान कर अनुकरणीय प्रयास है प्रतिवर्ष रक्तदान किया जाता है, सेवा के साथ रक्तदान द्वारा गरीबों की रक्त उपलब्ध कराया जाने का संकल्प है।
मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ भरत निनामा ने डॉ दिवस महत्ता के बारे में विस्तृत रूप से बताया डॉ विधानचंद्र राय की स्मृति इसे बनाया जाता है, डॉ राय पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बन जनसेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। श्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि डॉ द्वारा निरन्तर रक्तदान करने से आमजन में फैली भांति भी दूर होती है एवं रक्तदान करने की प्रेरणा मिलती है, रोटरी क्लब द्वारा आज रक्तदान, डॉक्टर्स सम्मान, एवं पौधारोपण प्रशंसनीय है। विभिन्न क्षेत्रों में रोटरी द्वारा किए जा रहे कार्य समाज सेवा का उदाहरण है। श्री प्रदीप उपाध्याय, हांसी शिवानी , श्री अभिषेक जैन,ने डॉ जे एम सूबेदार, डॉ भरत निनामा, डॉ सी, पी राठौड़,, डॉ गोपाल यादव,डॉ आर सी डामोर, डॉ ए पी सिंह, डॉ भरत निनामा, डॉ कैलाश चारेल, डॉ अंकित जैन, डॉ चेतन पाटीदार, डॉ अजय पाटीदार, डॉ देवेन्द्र शाह, डॉ मिहिर जोशी का सम्मान किया। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक के श्री कमलेश यादव, श्री रमेश सोलंकी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, अमित नागर का सहयोग सराहनीय रहा ।
इस अवसर पर दीपक पांचाल, आशुतोष चौहान, सुनील बेडेसगांवकर,, रोहित सोलंकी, कुणाल त्रिवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अश्विनी शर्मा ने आभार मनोज उपाध्याय ने व्यक्त किया । आज रक्तदान शिविर में 87 यूनिट एकत्र हुए।