रतलाम 1 जुलाई 2025। आज मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर श्री राजेश बाथम को ग्राम पंचायत शिवपुर के स्कूली बच्चो ने सड़क समस्या के निराकरण के लिए आवेदन देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत शिवपुर के भुरिया बाघ गांव में स्कूल तक जाने के लिए पक्का रास्ता नही है गांव से 1 किमी का रास्ता कीचड़ से भरा रहता है जिससे स्कूल जाने में समस्या आती है। कलेक्टर श्री बाथम ने सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव को समस्या का निराकरण करने के लिए आदेशित किया।
सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास संगठन द्वारा मुख्यमंत्री मजरा-टोला सड़क संपर्क योजना के तहत सर्वे में वार्ड 16 ग्राम पंचायत शिवपुर भी शामिल है। शासन द्वारा बजट प्राप्त होने पर सड़क निर्माण किया जाएगा। अभी वर्तमान में स्कूली बच्चों के आवागमन की सुविधा के लिए मुर्मीकरण कर रास्ता ठीक किया जाएगा।