जल संरक्षण के प्रति नागरिकों को होना होगा जागरूक-मंत्री चेतन्य काश्यप

  • यूज एण्ड थ्रो की जिंदगी को हमें त्यागना होगा-महापौर प्रहलाद पटेल

  • जलगंगा संवर्धन अभियान का हुआ शुभारंभ

रतलाम 1 मार्च । पानी जीवन के अत्याधिक आवश्यक है क्योंकि पानी से ही जीवन संभव है आज के समय में मानव जाति द्वारा जल का अत्याधिक दोहन करने के साथ पानी का अपव्यय किया जा रहा है हमें आने वाली पीढ़ी के लिये पानी को बचाना होगा।
उक्त उद्गार केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने हनुमान ताल पर जल गंगा संवर्धन अभियान के 30 मार्च रविवार को शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। उन्होने सभी को हिन्दु नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि आज के दिन से इस अभियान की शुरूआत हो रही है जो कि आगामी तीन माह तक अभियान चलेगा। इस अभियान से सभी नागरिकों को जुड़ना होगा। हमें विरासत में मिले जल स्त्रोतों को साफ-स्वच्छ रखकर सहेजना होगा।
भू-जल स्तर को बढ़ाने पर जोर देते हुए उन्होने कहा कि भू-जल स्तर गिरता जा रहा है इस भू-जल स्तर को बढ़ाने हेतु नागरिकों को जागरूक होकर अपने भवनों की छतों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर वर्षा के जल को भूमि में उतारना होगा।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि हमने रसायन, पॉलीथीन, डिस्पोजल का अत्याधिक उपयोग करके जमीन के उपर वाले जल स्त्रोतों को प्रदुषित किया ही है साथ ही भू-जल स्तर को भी इससे प्रदुषित कर दिया है जो हमारे लिये हानिकारक होकर कैंसर व अन्य बीमारियों का कारण बन रहे है।
उन्होने कहा कि जल को प्रदुषण से मुक्त करने हेतु पॉलीथीन, डिस्पोजल आदि को त्यागना होगा क्योंकि ये धरती के उपर वाले जल स्त्रोतों को प्रदुषित तो कर ही रहे है भू-जल स्तर को भी प्रदुषित कर रहे है।
महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि हनुमान ताल के संरक्षण तथा जीर्णोद्धार की 3.51 करोड़ की निविदा स्वीकृत हो चुकी है जिसके तहत तालब की डी स्लाईटींग, तालाब के किनारों को मजबूत करने के लिये स्टोन पीचिंग एवं नाली निर्माण, तालाब के वेस्ट वेयर का रिनोवेशन कार्य, तालाब के किनारों पर ईको फ्रेंडली पाथ वे का निर्माण एवं विद्युतिकरण, सीवर के पानी को तालाब से ना मिलने के लिये इन्ट्रोपेटन डायवर्शन का निर्माण किया जायेगा। इस अवसर पर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने जल गंगा संवर्धन अभियान को सफल बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल को तसला व फावड़ा भेंट किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि जल स्त्रोतों को सहेजना व उन्हे प्रदुषण के मुक्त रखना शासन के साथ-साथ हम सबकी जिम्मेदारी है, हमें जल संरक्षण हेतु जागृत होना होगा क्योंकि बिन पानी सब सून।
निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि नगर के कुंए, बावड़ी तालाब हमें विरासत में मिले है इन्हे सहेजना हम सबकी जिम्मेदारी है, इस कार्य में नागरिकों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इन्हे सहेजकर हमें इन्हे आने वाली पीढ़ी को देना है।
जल गंगा संवर्धन अभियान के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर राजेश बाथम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, भाजपा जिला मंत्री श्रीमती सोना शर्मा, भाजपा जिला कार्यालय मत्री मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, नेता पक्ष तथा जलकार्य एवं सीवरेज समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती निशा-पवन सोमानी, बलराम भट्ट, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, दिलीप गांधी, पार्षद श्रीमती देवश्री पुरोहित, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी के अलावा धर्मेन्द्रसिंह, करण वशिष्ठ, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, निगम अधिकारी करूणेश डण्डोतिया, राहूल जाखड़, ए.पी. सिंह, सुहास पंडित, बी.एल. चौधरी, ब्रजेष कुशवाह, विजय बालोद्रा, गोपाल झालीवाल आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन विकास शैवाल ने किया व आभार जलकार्य एवं सीवरेज समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया ने माना।