सिंधु तीसरी बार ओलंपिक प्रि क्वार्टर फाइनल में
भारत को निशानेबाजी में तीसरा कांस्य पदक
धर्मेश यशलहा
पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन में भारत दो पुरुष एकल सहित चार वर्गों में पात्रता हासिल की जिसमें से तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा के अलावा सभी भारतीय समूह लीग में समूह विजेता बनकर नाक आऊट दौर में पहुंच गए हैं, इनमें सबसे मुश्किल ड्रा पूर्व आल इंग्लैंड उपविजेता लक्ष्य सेन को ही मिला था, विश्व नंबर 19 लक्ष्य सेन ने उलटफेरी प्रदर्शन किया और तीसरे क्रम के इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी को 51मिनट में 21-18, 21-12 से हराकर प्रि क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई,
विश्व नंबर 3 सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके हैं , पुरुष एकल में भी भारत का एक खिलाड़ी तो क्वार्टर फाइनल खेलेगा ही, लक्ष्य सेन को प्रि क्वार्टर फाइनल में 13 वें क्रम के हमवतन एच एस प्रणोय से खेलना है,2012और 2016 के बाद पुरुष एकल में पहली बार कोई भारतीय क्वार्टर फाइनल खेलेगा,इस साल और अब तक के प्रदर्शन से तो 22 वर्षीय लक्ष्य की शटल के स्मैश शक्तिशाली और मजबूत रक्षण नजर आ रहा है,
लक्ष्य सेन या एच एस प्रणोय क्वार्टर फाइनल में पांचवें क्रम के जापान के कोदाई नाराओका या 12वें क्रम के ताईपेई के चोयु तैन चैन से खेलेंगे, विश्व नंबर 12 एच एस प्रणोय ने देर रात आखिरी समूह लीग मैच में विश्व नंबर 71 वियतनाम के ले डुक फाट को पहला गेम गंवाने के बाद 16-21, 21-11,21-12 से हराया, अनुभवी प्रणोय पहला गेम 5-5 और 8-8 की बराबरी के बाद 9-11,10-14,14-15और 15-18 से पिछड़ कर हार गए, दूसरे गेम में प्रणोय ने 4-0, 5-1, 6-2,8-6,11-7,15-9और 16-11 कुछ बढ़त लेकर जीत दर्ज की, तीसरे और निर्णायक गेम में प्रणोय ने 3-1,4-2,5-4की बढ़त ली,7-7और 8-8 के बाद32 वर्षीय प्रणोय ने 11-8,15-9और 18-10 की बढ़त लेकर मैच जीता,
तीसरे क्रम के जोनाटन क्रिस्टी और ताईपेई की ताई त्झी यिंग दोनों हार गए, लक्ष्य सेन ने विश्व नंबर 4 जोनाटन क्रिस्टी और फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव ने सातवें क्रम के एंथोनी सिनुसुका जिंटिंग को हराकर पुरुष एकल में इंडोनेशिया की चुनौती को समूह लीग में ही बाहर कर दिया,
जोनाथन क्रिस्टी इस साल आल इंग्लैंड और एशियाई विजेता बने , आल इंग्लैंड के सेमीफाइनल में जोनाटन ने लक्ष्य को एक घंटे 8 मिनट के संघर्ष में 21-12, 10-21, 21-15 से से हराया था, लक्ष्य ने जोनाथन को छठवें मुकाबले में दूसरी बार हराकर पिछली पराजय का बदला लिया, लक्ष्य पहले गेम में 0-5,1-6और 2-8 से पिछड़ने के बाद 8-8 की बराबरी कर जोरदार वापसी की, 10-10 के बाद लक्ष्य 11-10,14-11से आगे हुए 14-14 के बाद 16-14 की बढ़त ली लेकिन जोनाटन 18-16 से आगे हो गए, लक्ष्य ने 18-18 की बराबरी की, प्लेसिंग से लक्ष्य ने 28 मिनट में पहला गेम जीता, पहले गेम में एक लंबी रैली के दौरान लक्ष्य ने नो लुक बैक हैंड स्ट्रोक लगाकर कजो रिटर्न किया,वह बेहतरीन था,
दूसरे गेम में मजबूत रक्षण से लक्ष्य ने 3-3 के बाद हमेशा बढ़त बनाए रखी, वे 7-3, 9-4 ,11-6, 12-8,17-9 और 18-10 से आगे होकर 23 मिनट में जीत गए , लक्ष्य ने जोनाथन को इससे पहले एकमात्र बार पहले मुकाबले में 15 फरवरी 2020 को एशियाई टीम बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में 21-18,22-20 से हराया था, इसके बाद लक्ष्य , जोनाथन से हर बार तीन-तीन गेमों में ही हारे थे, लक्ष्य इस जीत से बहुत खुश हैं, प्रशिक्षक प्रकाश पादुकोण और विमलकुमार ने पहले गेम के बाद लक्ष्य को कहा था कि”आज तुम्हारा दिन है, पूरा जोर लगा दो”, सेन पहले ओलंपिक में पदक के लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहते हैं, प्रणोय का भी पहला और संभवतः आखिरी ओलंपिक भी है, वे भी पूरा जोर लगा देंगे,
*सिंधु को तीसरे ओलंपिक पदक की तलाश में चीन की दीवार को ढहाना होगा*
दो ओलंपिक पदक प्राप्त पी वी सिंधु ने विश्व नंबर 73 इस्तोनिया की क्रिस्टी कुब्बा को 33 मिनट में 21-5,21-10 से आसानी से हरा दिया, 10वें क्रम की सिंधु का प्रि क्वार्टर फाइनल छठवें क्रम की चीन की ही बिंग्जिआओ से है, सिंधु ने ही बिंग्जिआओ को 2021में टोक्यो ओलंपिक 2020 के तीसरे स्थान के मुकाबले में हराकर कांस्य पदक जीता था, सिंधु को तीसरे पदक के करीब पहुंचना है तो चीन की दीवार को ही ढहाना होगा, क्वार्टर फाइनल विश्व नंबर 2 और मौजूदा ओलंपिक स्वर्ण विजेता चीन की चेन युफेई से है, सिंधु टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में युफेई से ही हारी थी, चेन युफेई, पहले क्रम की कोरिया की एन से युंग और थाईलैंड की रत्चानोक इन्तेनान सीधे क्वार्टर फाइनल में हैं, पूर्व विश्व विजेता रत्चानोक इन्तेनान ने तीसरे क्रम की ताई त्झी यिंग को 21-19,21-15 से हराकर उलटफेर किया, स्पेन की केरोलिना मारिन, जापान की अकाने यामागुची और अया ओहोरी, इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग, थाईलैंड की सुपनिदा कतेथांग , दो कोरियाई भी प्रि क्वार्टर फाइनल में हैं,
पुरुष एकल में पहले क्रम के चीन के शी युकी, ओलंपिक विजेता, दूसरे क्रम के डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन और चौथे क्रम के एंडर्स एंटोन्सेन को सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिली हैं , फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव ने इंडोनेशिया के एंथोनी सिनुसुका जिंटिंग को 21-19, 17-21 ,21-15 से समूह लीग में हराकर उलटफेर किया, पोपोव का प्रि क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के ली जी जिआ से है,
*सात्विक और चिराग का क्वार्टर मलेशिया जोड़ी से*
विश्व नंबर 5 सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डीऔर चिराग शेट्टी का क्वार्टर फाइनल पूर्व विश्व विजेता और विश्व नंबर 3 मलेशिया की आरोन चिआ और सोह वूई यिक से है, इसकी विजेता जोड़ी सेमीफाइनल में विश्व नंबर एक चीन के लिआंग वेई केंग और वांग चांग या इंडोनेशिया के फजर अल्फैन और मुहम्मद रिआन अरदिआन्तो से खेलेंगे, तीसरे क्रम के सात्विक और चिराग ने आखिरी समूह लीग मैच में विश्व नंबर 7 फजर अल्फैन और मुहम्मद रिआन अरदिआन्तो को 39 मिनट में 21-13,21-13 से हराकर अपनी पदक की दावेदारी मजबूत की, इस इंडोनेशियाई जोड़ी पर सात्विक और चिराग की छठवें मुकाबले में चौथी जीत हैं , ओलंपिक विजेता ताईपेई के ली यांग और वांग चि लिन ने समूह लीग में विश्व उपविजेता डेनमार्क के किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कारुप रास्मुसेन, पुर्व विश्व विजेता जापान के तोकुरो होकि और युगो कोबायाशी एवं चीनी जोड़ी लियु यु चेन और ओन झेन यि को हराकर अपने तीनों मैच जीते,
*तनिषा और अश्विनी ही हारे*
महिला युगल में विश्व नंबर 19 तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा तीनों समूह लीग मैच हार गई, विश्व नंबर 26 आस्ट्रेलिया की सेत्याना मुपासा और एंजेला यु ने तनिषा और अश्विनी को 21-15,21-10 से हराया, तीसरी बार ओलंपिक खेली 34 वर्षीय अश्विनी पोनप्पा ने कहा कि यह उसका आखिरी ओलंपिक है, तनिषा तो युवा हैं, तनिषा को जापान की नामि मत्सुयामा और चिहारु शिदा के विरुद्ध दूसरे गेम में अंगुली में चोट आ गई थी, दो बार डाक्टर को भी बुलाया गया, इस भारतीय जोड़ी को ही मैच दौरान युगल विशेषग्य प्रशिक्षक की सुविधा नहीं मिली!!
*भारत को तीसरा पदक भी निशानेबाजी में: स्वप्निल को कांस्य*
28 वर्षीय पुणे के स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन निशानेबाजी में 451.4 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता, इस वर्ग में भारत को पहली बार कोई पदक मिला है, चीन के लियु युचेन (463.6)को स्वर्ण और यूक्रेन के एस एस कुलिश (461.3)को रजत पदक मिला, स्वप्निल महाराष्ट्र के है,
इससे पहले मनु भाकर ने सरबजोतसिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में कांस्य पदक हासिल किया,
22वर्षीय मनु भाकर एक ओलंपिक में ही दो पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला हैं, इससे पहले 1900 में अंग्रेज भारतीय नार्मन प्रिचार्ड ने दौडकूद में दो पदक जीते थे, ओलंपिक में दो पदक इसके अलावा भारत से पहलवान सुशील कुमार और शटलर पी वी सिंधु को ही मिले हैं, मनु भाकर ने कहा कि उसने इसके लिए बहुत मेहनत की, उसको दो ओलंपिक पदक मिलेंगे, रह तो उसने भी नहीं सोचा था, अभी मनु अपने प्रिय 25 मिस्टर एयर पिस्टल में तीसरे ओलंपिक पदक की तलाश में निशाने लगाएंगी, हरियाणा खेल विश्वविद्यालय कुलपति अशोक कुमार ने हरियाणा की मनु भाकर को विश्वविद्यालय का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है,
*हाकी में पहली हार : बेल्जियम से 1-2 से पराजित*
पुरुष हाकी में भारत पहले तीन मैचों में अपराजित रह कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुका है, 1 अगस्त को भारत”ब” समूह लीग में विश्व नंबर एक, मौजूदा विजेता बेल्जियम से 1-2 से हार गया, भारत ने 18वें मिनट में अभिषेक के गोल से दूसरे हाफ में बढ़त बनाई थी, फिर थिबो स्टाकब्रोक्स ने 33वें मिनट और डोमेन जान ने 44 वें मिनट में गोल कर बेल्जियम को बढ़त दिलाई,अब भारत को सशक्त आस्ट्रेलिया से आखिरी लीग मैच खेलना है, भारत ने न्यूजीलैंड और आयरलैंड को हराया एवं अर्जेंटीना से बराबरी की हैं, भारत अभी समूह में दूसरे स्थान पर हैं
*विश्व नंबर एक से गेम पाइंट की बढत लेकर भी श्रीजा दो गेम हारी*
टेबल टेनिस में भारत की श्रीजा अकुला बेहतर खेल दिखाकर भी विश्व नंबर एक चीन की सुन यिन्गशा से महिला एकल प्रि क्वार्टर फाइनल में 0-4 गेमों से हार गई, कल देर रात, भारत समयानुसार 1अगसत की रात में श्रीजा ने पहला गेम 10-6 और दूसरा गेम 10-5 की बढ़त लेकर भी 12-10 से गंवा दिया, तीसरे गेम में भी 1-4 के बाद वे 7-8,8-10 तक पहुंची, चौथा गेम 11-4 से हारी, सिंगापुर की जियान झेंग ने मनिका बत्रा को 11-6, 11-9 ,12-14, 11-8, 11-6 से हराया, टेबल टेनिस के ओलंपिक प्रि क्वार्टर फाइनल खेलने वाली मनिका पहली और श्रीजा दूसरी भारतीय महिला हैं ,
*मुक्केबाज निशांत और लवलीना क्वार्टर फाइनल में*
मुक्केबाजी में लवलीना बुरगोहेन 75 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हैं, वे 4 अगस्त को विश्व नंबर एक चीन की ली किआन से भिड़ेगी,71 किलो वर्ग में निशांत दवे क्वार्टर फाइनल में आए, निखित जरीन 50 किलो वर्ग में चीन की यु वु से प्रि क्वार्टर फाइनल में हार गई।