अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन 13 मई को चलाएगा अभियान
वैश्य बंधुओं के घरों में देंगे दस्तक, वोट डालने की करेंगे अपील
इन्दौर ।अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश इकाई लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए 13 मई को अभियान चलाएगा। जिसमें सभी पदाधिकारी वैश्य बंधुओं के घर पहुंचकर लोगों से मतदान करने की अपील करेंगे। प्रदेश चुनाव प्रभारी रोहित खण्डेलवाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन वैश्य समाज का सर्वोच्च संगठन है। यह संस्था संपूर्ण भारतवर्ष में कार्य करती हैं जिसकी इकाई राज्यों के साथ ही केंद्र शासित प्रदेशों में भी हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा 400 लोकसभा प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जिनका कार्य वैश्य बंधुओं को मतदान वाले दिन मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। इसके लिए प्रत्येक शहर व जिले में प्रभारियों ने संगठन तैयार किया है जो 13 मई को वैश्य बंधुओं के घरों में दस्तक देकर मतदान करने की अपील करेंगे। अंतिम चरण के चुनाव में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इन्दौर, खरगोन, खंडवा के शहरों में मतदान वाले दिन प्रात: 7 से शाम 5 बजे तक महासम्मेलन के पदाधिकारी सक्रिय भूमिका में नजर आएंगे।
– विनोद गोयल, नगर प्रतिनिधि
