ASI को माँ सरस्वती मंदिर, भोजशाला के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के आदेश दिए

इंदौर । उच्च न्यायालय इंदौर ने ASI को माँ सरस्वती मंदिर, भोजशाला के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के आदेश दिए हैं, यह स्वागत योग्य निर्णय है।
वैसे तो भोजशाला की दीवारें सब स्पष्ट कर देती हैं फिर भी, ASI की टीम सर्वे के लिए ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (GPR) और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, इस सर्वे के जरिए बिना खुदाई करे दीवारों और जमीन के अंदर का सच बाहर लेकर आएगी।

यह हिन्दू समाज की बड़ी जीत है,इस पुनीत कार्य मे लगे सभी अधिवक्ता एवं सहयोगी बंधु अभिनंदन के पात्र हैं।
हमे पूर्ण विश्वास है की, आगामी समय मे भोजशाला भी समस्त प्रतिबंधों से मुक्त होगी और शीघ्र ही माँ सरस्वती मंदिर के रूप में हम सभी हिंदू निर्बाध रूप से प्रतिदिन भोजशाला में माँ सरस्वती का पूजन, अर्चन, हवन इत्यादि कर सकेंगे।