इंदौर-पुणे-इंदौर स्‍पेशल ट्रेन के फेरे पुन: विस्तारित

इंदौर-पुणे-इंदौर स्‍पेशल ट्रेन के फेरे पुन: विस्तारित

ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए उन्‍हें सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा

इंदौर – पुणे। स्‍पेशल ट्रेन के फेरे पुन: विस्‍तारित की जा रही है। गाड़ी संख्‍या 09324 इंदौर पुणे स्‍पेशल जिसका इंदौर से चलने का 28 फरवरी, 2024 तक अंतिम फेरा निर्धारित था, अब 24 अप्रेल, 2024 तक  तथा गाड़ी संख्‍या 09323 पुणे इंदौर स्‍पेशल जिसका पुणे से चलने का  पूर्व में 29 फरवरी, 2024 तक अंतिम फेरा निर्धारित था, 25 अप्रेल, 2024 तक चलेगी।
ट्रेन के आगमन/प्रस्‍थान समय, मार्ग, कोच कंपोजिशन, बारंबारता इत्‍यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।