बजट पर परिचर्चा :-
मालवा चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज से जुड़े डॉ, संतोष वाधवानी मैं जानकारी देते हुए बताया कि मालवा चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा बजट पर चर्चा का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता श्री जयंतीलाल भंडारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कोई भी नई लोक लुभावना योजना नहीं बनाई गई। केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अंतिम बजट के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं को उचित बताया । उन्होंने कहा कि देश की 80 करोड़ जनता को अनाज दिया जाना बहुत अच्छी बात है उसके पीछे मंशा यही है कि देश का कोई नागरिक भूख ना रहे।
मध्य प्रदेश अंतरिम बजट:- दो बातें , पहली बात कुल बजट का 3,48,000 करोड़ अभी तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है ।बहुत अधिक आंकड़ों से नहीं जोड़ा गया है । करीब 86 हजार करोड़ के घाटे का बजट है यह राशि कहां से आएगी
2019 के अंतिम बजट में किसानों को सम्मान निधि एवं आयकर छूट प्रदान की गई थी । वर्ष 2024 में इस प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई यही स्थिति मध्य प्रदेश के बजट में रही है कृषि, सिंचाई नई योजनाएं हैं । नए पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही है । इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का प्रावधान है। ग्रामीण एवं शहरी विकास को समान रूप से रखा गया है मध्य प्रदेश के बजट में एम राइस स्कूलों में वृद्धि करके शिक्षा की और एम सी एम राइस कॉलेज हेतु विशेष प्रावधान किया है । शासकीय स्कूल का स्तर निजी स्कूल कॉलेज से ऊपर को जाना है। नगरीय विकास के ऊपर भी फोकस है । प्रदेश के प्रति व्यक्ति आय अन्य प्रदेशों के मुकाबले कम है।
इस अवसर पर श्री दिलीप देव ने कहा उधोगों में पावर के साथ साथ नेचुरल गैस का भी उपयोग सबसे स्वच्छ फ्यूल के रूप में होता हैं। विशेष रूप से स्टील उद्योग में 218 अधिक मात्रा में उपयोग होता है) 1 जुलाई २०१७ में GST लागू होने के बावजूद यह अभी भी 7 वर्ष के बाद भी वाणिज्य कर के अंतर्गत आता है 14% की दर से जिसका कोई क्रेडिट नहीं मिलता है। अन्य राज्यो विषेश रूप से महाराष्ट्र शासन ने दो माह से भी कम समय में 24 अगस्त 2017 से उद्योगो के लिये दर 3%. कर दी गई है। अन्य राज्यों गुजरात , पंजाब,उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में 5% से 6% तक है। इस दशा में प्रदेश के उद्योगो का प्रतिस्पर्धा में टिकना मुश्किल हो रहा है। यह जब तक GST में नहीं आता तब तक, VAT की दर 3 से 4 प्रतिशत की जाए।
श्री गौतम कोठारी जी ने कहा कि छोटी इकाइयों के लिए कम दर पर छोटे प्लाट दिए जाने चाहिए।
श्री राजेश शर्मा जी प्रदेश अध्यक्ष लघु उद्योग भारती ने कहा अब बहु मंजिला औद्योगिक भवन बनाकर छोटी-छोटी इकाइयों को आवंटित की जावे जिससे युवा साथी शीघ्र अपना उद्योग प्रारंभ कर सकेंगे।
श्री रमेश गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैट ने कहा कि मंडी टैक्स ज्यादा होने से एग्रो बेसिक इकाइयों का पलायन हो रहा है इस और ध्यान दिया जाए ।
डॉक्टर मकरंद शर्मा ने कहा कि आयुष्मान योजना जैसी योजना प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए होना चाहिए तथा स्वास्थ्य सेवाओं के हेतु बजट में राशि बढ़ाई जानी चाहिए ।
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के श्री मुकाती जी ने कहा कि
पेट्रोल डीजल के मूल्य मध्य प्रदेश में कम होना चाहिए क्योंकि हमारे पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल डीजल के मूल्य हमारे राज्य की तुलना मे बहुत कम होने के कारण हमारे प्रदेश को राजस्व का नुकशान होता है साथ ही हमारे व्यापारी एवं उधोग की परिवहन कास्ट ज्यादा होने से अन्य राज्य के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाने से व्यापार एवं उद्योग को भी नुकसान होता है और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए डीजल पंप एक दीन में उ प्र में जितना डीजल बेचते है उतना ही डीजल पुरे म प्र में बिकता है तो हमको राजस्व का कितना नुकसान होता होगा ।
हमारे प्रदेश में परिवहन चेक पोस्ट पर भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा है देश के अधिकांश राज्यों में परिवहन चेकपोस्ट बंद हो चुके हैं । हमारे प्रदेश में माल परिवहन की लागत 2.5 रू से 3 रू रुपए किलोमीटर भ्रष्टाचार के कारण ज्यादा होती है जिसके कारण प्रदेश का परिवहन उद्योग एवं उद्योगपति व्यापारी अन्य राज्यों के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाते हैं और व्यापार का नुकसान होता है ओर हमारे राज्य को राजस्व का भी नुकसान होता है क्योंकी प्रदेश मे भ्रष्टाचार के कारण आवागमन प्रभावित होता है ।
हमारे प्रदेश में वाहनों पर रजिस्ट्रेशन टैक्स भी बहुत ज्यादा है जिसके कारण अधिकतर वाहन देश के अन्य राज्यों में रजिस्टर्ड हो रहे हैं जिससे राज्य को राजस्व का भी नुकसान होता है वहान के रजिस्ट्रेशन टेक्स को भी कम किया जाना चाहिए जिसके कारण प्रदेश में वाहनों का रजिस्ट्रेशन होने लगेगा एवं अन्य राज्य के वहान भी हमारे राज्य में रजिस्टर्ड होने लगेगे तो राज्य का राजस्व बढ़ेगा और वाहनो की बिक्री भी बढ़ेगी ।
श्री लवशारदा ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा विकास करने की आवश्यकता है ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री अशोक बड़जात्या ने स्वागत प्रारंभ भाषण दिया एवं श्री अजीत सिंह नारंग ने विषय पर फोकस किया । कार्यक्रम का संचालन ईश्वर बाहेती ने किया एवं आभार श्री सुरेश हरियानी ने किया ।
इस अवसर पर श्री जी एन शर्मा ,गौरव अग्रवाल ,श्री राजेंद्र त्रेहन ,शिवनारायण शर्मा ,श्री प्रमोद डफरिया , डॉ संतोष वाधवानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
अजित सिंह नारंग, ईश्वर बाहेती ,सुरेश हरियानी
मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
