*✓ हज यात्रा एवं वीजा कराने के नाम से करोड़ो की ठगी करने वाले अंतर्राजीय गिरोह के 02 शातिर आरोपियों को क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा मुंबई से किया गिरफ्तार।*
*✓आरोपी देश के विभिन्न राज्यों में अपनी पहचान छुपाकर, शहर बदल बदलकर दे रहे थे ठगी को अंजाम।*
*✓आरोपी अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, अरबी ,मराठी सहित विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं को बोलने में हैं सक्षम।*
*✓आरोपियों के द्वारा देश भर में लोगो के हज एवं उमराह के टूर & ट्रेवल्स कंपनी को इंटरनेट से सर्च कर बनाता था ठगी का शिकार।*
इंदौर ।बपुलिस द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड और धोखाधड़ी संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड एवं सोशल मीडिया संबंधित अपराधों में आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में *पुलिस उपायुक्त कार्यालय (अपराध शाखा) में इंदौर के फरियादी (i).तनवीर जिनका टूर & ट्रेवल्स संबंधित कार्य है के द्वारा उमराह कराने के लिए बॉम्बे से जेद्दाह की फ्लाइट बुकिंग कराने हेतु करीब 50 लाख रुपए ऑनलाइन प्राप्त कर धोखाधडी करने संबंधित शिकायत की गई थी ।*
*जिस पर थाना अपराध शाखा इंदौर पुलिस के द्वारा आरोपीयो के विरुद्ध अपराध धारा 419, 420, 109 भादवि 66डी आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।*
*आरोपियों की तकनीकी जानकारी निकालते आरोपी (1). मुजक्कीर खान निवासी बिसौली बदायू, उत्तर प्रदेश, (2). सैफ खान निवासी बिसौली, बदायू, उत्तर प्रदेश को मुंबई (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया गया।*
*आरोपियों से पूछताछ करते बताया कि फरियादी जिनका टूर & ट्रेवल्स का इंदौर में व्यवसाय है , आरोपियों के द्वारा फरियादी का उमराह यात्रा संबधित कार्य होने से व्हाट्स ऐप नंबर Google से प्राप्त करके व्हाट्सऐप पर स्वयं को टूर & ट्रेवल्स दिल्ली से होना बताते हुए विजिटिंग कार्ड भेजकर सऊदी अरब में उमराह कराने के लिए दिल्ली से जेदहा (सऊदी अरब) की फ्लाइट टिकट्स सस्ते में बुकिंग कराने का बताया व सैकडो लोगो का फ्लाइट टिकट्स के अलग–अलग स्लॉट बुकिंग कराने हेतु आरोपियों के द्वारा पहले टिकट्स बुकिंग की गई। उसके बाद फरियादी के द्वारा विश्वास कर आरोपियों को ऑनलाइन करीब 50 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए गए परंतु आरोपियों के द्वारा फ्लाइट की टिकट्स को कैंसल करते हुए पैसे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई।*
*पूछताछ में आरोपियों के द्वारा (ii)कलकत्ता(प.बंगाल) के आवेदक तनवीर से 10.24 लाख रुपए उमराह हेतु फ्लाइट टिकट्स कराने के नाम से प्राप्त किए, (iii).देवरिया (उत्तर प्रदेश) के आवेदक जावेद से 25.5 लाख रुपए वीजा कराने के नाम से प्राप्त किए,(iv). बिसौली (उत्तर प्रदेश) के आवेदक आमिर से 03 लाख रुपए वीजा कराने के नाम से प्राप्त किए,(v). मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के आवेदक हाजी शमीम से 2.5 लाख रुपए वीजा उपलब्ध कराने के नाम से प्राप्त किए, (vi)बदायू (उत्तर प्रदेश) के आवेदक फरीद से 01 लाख रुपए सऊदी वीजा के नाम से प्राप्त करते हुए इंदौर सहित देश के विभिन्न शहरों में लोगो के साथ करोड़ो रुपए की ठगी करना स्वीकार किया । जिसकी जांच एवं प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना अपराध शाखा टीम के द्वारा की जा रही है।*

