जल जागरण अभियान पर युवा प्रशिक्षण आयोजित……. सहायक यंत्री राकेश डावर……….
ने वाटर प्लस सिस्टम की विस्तार से व्याख्या की……..
समृद्धि कॉलेज डायरेक्टर आशीष चौहान ने भी जल संरक्षण को लेकर किया संबोधित….. चित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर का…….
नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी के मार्गदर्शन में समृद्धि कॉलेज ऑफ नर्सिंग ज्ञानपुरा में भोज युवा मंडल व लायंस क्लब मेन द्वारा जल जागरण अभियान पर युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती जी के माल्यार्पण के साथ किया गया | कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक व प्रमुख डॉ. के.पी. असाटी ने अपने प्रबोधन में पानी का इस्तेमाल जितनी आवश्यकता हो उतना ही करने व पानी को व्यर्थ न जाने देने का संदेश दिया| लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री राकेश डावर ने वाटर प्लस प्लस सिस्टम की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि हम सुबह से लेकर रात तक पानी का ही उपयोग करते हैं अतः पानी हमारा जीवन है इसीलिए उसका संरक्षण अति आवश्यक है | नगरपालिका के झोन ऑफिसर पीयूष जोशी ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वेटलैंड संवर्धन के बारे में विस्तार से बताया | वन स्टॉप सेंटर प्रशासक सरोज सिंग ठाकुर ने कहा कि हम छोटे-छोटे अनेक तरीकों से पानी का संरक्षण कर सकते हैं | समृद्धि कॉलेज के डायरेक्टर आशीष चौहान ने कहा कि बच्चों का प्रयास जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है | प्रोजेक्टर पर क्लिप के माध्यम से जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रसारित जल संरक्षण के अनेक तरीके एवं माननीय मंत्री जी के संदेश को भोज युवा मंडल अध्यक्ष ख्वाहिश अग्रवाल द्वारा विस्तार से समझाया गया| प्रशिक्षण के दौरान युवाओं की जल संरक्षण पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पूजा प्रजापत के ग्रुप को प्रथम और प्रतिभा डोडियार के ग्रुप को द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया | सभी युवाओं की रंगोली में जल संरक्षण के तरीके स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे | सभी प्रतिभागियों को स्टेशनरी व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए | सूर्यकांता चौहान , स्कूल प्रिंसिपल इमरान पठान , ख्वाहिश अग्रवाल , नेहा मकवाना , चेतना राठौर , विजयारानी सोलंकी , मीना अग्रवाल , कैलाश डेकाटे , राधेश्याम कहार , डॉ. श्रीकांत द्विवेदी, भोज जागरूक महिला मंडल का सराहनीय योगदान रहा | आभार प्रदर्शन ओमप्रकाश सोलंकी द्वारा किया गया |