आज इंदौर एवं उज्जैन जोन के सभी जिलों के डिस्ट्रीब्यूटर वीलई (DVLE) की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें इंदौर जोन के समस्त जिले के सभी विकासखंड के dvle का प्रशिक्षण इंदौर कलेक्टर सभागृह में रखा गया था जिसमे ग्रामीण ई स्टोर में कार्य करने वाले dvle उपस्थित थे जिसका आयोजन के लिए Csc हेड आफिस दिल्ली से विपुल खंडेलवाल ग्रामीण ई स्टोर के नोडल अधिकारी और स्टेट सीनियर मैनेजर लोकेश जोशी ,स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर महेंद्र चौहान ,ग्रामीण ई स्टोर के स्टेट कोऑर्डिनेटर अतुल साहू के मार्गदर्शन में शुरू किया गया जिसमे विपुल खंडेलवाल द्वारा Csc ग्रामीण ई स्टोर की समस्त जानकारी औऱ ग्रामीण ई स्टोर में जुड़ी समस्त कंपनी के बारे में विस्तार से समझाया तथा समस्त Dvle को ई स्टोर में काम करने का तरीका और ई स्टोर में विकासखंड में कार्य करने वाले dvle को मोटीवेट के साथ उनको कार्य मे आ रही समस्या का भी निराकरण किया जिससे dvle आसानी से कार्य कर सके जिसमें ग्रामीण ई स्टोर द्वारा दी जाने वाली सेवा के बारे में विभिन्न कंपनी से आये प्रतिनिधि द्वारा dvle को प्रशिक्षण दिया गया सभी कंपनी के अलग अलग प्रतिनिधि द्वारा PPT और उनके द्वारा अपने प्रोडक्ट की समस्त जानकारी और उनके द्वारा दिया जाने वाला कमीशन और प्रोडक्ट की विशेषता के बारे में समझाया ।