सांसद शंकर लालवानी के आग्रह पर पधार रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आगमन पर इंदौर और आसपास के विकास को मिलेगी गति, 3,500 करोड़ रु से ज्यादा के भूमिपूजन एवं लोकार्पण के कार्यक्रम होंगे
इंदौर । सांसद शंकर लालवानी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से लगातार इंदौर आने का आग्रह करते रहे हैं। सांसद लालवानी ने पिछले 2 सालों में गडकरी से कई बार मुलाकात की और इंदौर के लिए बेहतर रोड कनेक्टिविटी और रोजगार से संबंधित कई योजनाएं साझा की थी, इनमें से कई योजनाएं अब साकार रुप लेने के लिए तैयार है।
गुरुवार, 16 सितंबर की शाम को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयेाजित होने वाले कार्यक्रम में इंदौर बायपास सर्विस रोड के भूमिपूजन समेत आसपास के लिए 3,500 करोड़ रु से ज्यादा की सौगातें मिलेंगी। इसमें देशभर से इंदौर की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए कई महत्वपूर्ण भूमिपूजन किए जाएंगे।
साथ ही, मल्टी लेवल लॉजिस्टिक्स हब का एमओयू भी साइन किया जाएगा। शुरुआत में करीब 150 एकड़ जमीन से शुरू किए जा रहे इस प्रोजेक्ट में करीब 150 एकड़ भूमि और अधिग्रहित की जाएगी तथा इसे ट्रेन से भी जोड़ा जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर विभिन्न चरणों में करीब 800 करोड़ रु खर्च होंगे और हजारों करोड़ रु निवेश यहां आएगा। देश के मध्य में होने से कई कंपनियों की दिलचस्पी इस प्रोजेक्ट में है और हजारों रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
साथ ही, रोड कनेक्टिविटी के मामले में भी गडकरी सांसद लालवानी द्वारा की गई मांगों के आधार पर निम्न सौगातें देंगे –
– इंदौर-खंडवा-एदलाबाद-अकोला मार्ग पर धनगांव-बोरगांव सेक्शन में 889 करोड़ रु की लागत से तथा बलवाड़ा से धनगांव के बीच 1,002 करोड़ रु की लागत से 4 लेन का कार्य। इन कामों के पूर्ण होने से इंदौर-खंडवा के बीच ट्रैवल टाइम काफी कम होगा।
– इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर झाबुआ में माछलिया घाट पर बैलेंसिंग का 323 करोड़ रु की लागत से कार्य। इस मार्ग से इंदौर की कनेक्टिविटी अहमदाबाद समेत पूरे गुजरात से बेहतर होगी।
– इंदौर से जयपुर होते हुए दिल्ली के लिए वैकल्पिक मार्ग तथा बेहतर पहुंच के लिए उज्जैन-झालावाड़ के बीच 498 करोड़ रु की लागत से काम होगा।
इन कामों की कुल लागत 2,700 करोड़ से ज्यादा की है और सांसद शंकर लालवानी ने इन विषयों को कई बार केंद्रीय मंत्री के सामने उठाया है। साथ ही, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी सतत संपर्क में रहकर भूअर्जन एवं अन्य परेशानियों को समय पर सुलझाने में भूमिका निभाई है जिससे ये सारे काम जल्द शुरू हो सकें।
इसके अलावा, सांसद लालवानी द्वारा प्रस्तावित पश्चिमी क्षेत्र में बायपास की भी घोषणा की जा सकती है। साथ ही बायपास पर तीन ओवरब्रिज एवं मोरटक्का में नर्मदा नदी पर पर्यटन की दृष्टि से आकर्षक पुल की भी घोषणा संभव है।