रतलाम 4 जुलाई । शहर महिला कांग्रेस रतलाम कार्यकारिणी की बैठक 80 फीट रोड स्थित कार्यालय पर अध्यक्ष कुसुम चाहर द्वारा आयोजित की गई । जिसमें बढ़ती महंगाई, बढ़ता हुआ महिलाओं पर अत्याचार, बेरोजगारी, बढ़ता नशे का व्यापार, आदि सभी मुद्दों पर महिलाओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये तथा मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी पर भाजपा सरकार द्वारा गलत एफ आई आर दर्ज करने पर सभी महिलाओं ने अपना रोष प्रकट किया साथ ही महिलाओं की कांग्रेस में ज्यादा भागीदारी हो इस पर विचार प्रस्तुत किया गया ।
सभी ने महिला कांग्रेस अध्यक्ष के सामने अपने विचार रखें अध्यक्ष द्वारा विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर पर महिला कार्यकर्ताओं की सदस्यता करवाने के लिए विचार विमर्श किया गया और बताया कि 21 जुलाई 2025 को अखिल भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा जी के निर्देशानुसार दिल्ली में जंतर मंतर पर महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, महंगाई, आदि के संबंध में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । इस पर सभी महिलाओं से कहा कि दिल्ली चलने की तैयारी करें ।
इस मीटिंग में प्रदेश महासचिव तथा पार्षद यास्मीन सेरानी, महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पार्षद आशा रावत, उपाध्यक्ष पार्षद कविता महावर, महामंत्री तबस्सुम सेरानी, ब्लॉक प्रभारी हिना शेख, ब्लॉक प्रभारी राधा प्रजापत, ब्लॉक अध्यक्ष जायदा शेख, ब्लॉक अध्यक्ष मुमताज खान, सचिव मीना जाट, सचिव आरिफा कछवाया, सहसचिव रेखा सोलंकी, सहसचिव राजश्री तोमर, वार्ड अध्यक्ष मनोरमा परमार, वार्ड अध्यक्ष मंजू तिवारी, साधना नकुम, इंदु वाला, मंजू कछावा, शिखा नागर, जूही सोलंकी, दीपिका, आदि महिलाएं उपस्थित रही। अंत में कांग्रेस पर जानकारी क्विज प्रतियोगिता रखी गई तथा बाद में प्रथम द्वितीय व तृतीय को पुरस्कृत किया गया ।