विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई

मलेरिया उन्मूलन की दिशा में सशक्त कदम

रतलाम 25 अप्रैल । साल 2025 में विश्व मलेरिया दिवस की थीम “Reinvest Reimagine Reignite”- . जिसका मतलब है कि हमें मलेरिया के खिलाफ अपनी रणनीति को दोबारा सोचने, नए तरीकों को अपनाने और फिर से उत्साह के साथ काम करने की जरूरत है।
25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मलेरिया विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर रतलाम में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति, जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्री आशीष चौरसिया, सहायक मलेरिया अधिकारी श्री नरवेसिंह वसुनिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं, मलेरिया विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी एवं जिले के सामाजिक सगंठन एवं समितियों के सदस्यों द्वारा कॉलेज रोड के चौराहे पर मानव श्रंखला निर्मित कर मलेरिया से जागरूकता एवं बचाव सबंधी सन्देश प्रसारित किया गया।
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मलेरिया विभाग के कर्मचारियों द्वारा शहरी क्षैत्रों में, होटल एवं प्रमुख रहवासी क्षेत्रों में मलेरिया से बचाव संबंधी पंपलेट वितरण कर मलेरिया से बचने की जानकारी भी दी गई। विभाग द्वारा माइकिंग के माध्यम से लोगों को मलेरिया बीमारी से बचने के उपाय, मलेरिया बीमारी को दूर करने हेतु आपसी सहयोग एवं सामंजस्य स्थापित करने एवं जांच उपचार संबंधी अपील की गई। इस आयोजन में कार्यालय के श्री राजेन्द्र पालीवाल, श्री संदीप विजयवर्गीय, श्री अशोक सिहं पंवार, श्री ओमप्रकाश बावलचा एवं आशा कार्यकर्ता, एण्टीलार्वा टीम एवं मलेरिया विभाग के कर्मचारियों द्वारा उपस्थित होकर भाग लिया गया। श्री अशोक अग्रवाल अध्यक्ष मारवाडी समाज कैंसर केयर ट्रस्ट एवं श्री अशोक मेहता द्वारा माईकिंग कर रैली के दौरान आमजन को मलेरिया से बचाव हेतु जागरूक किया गया।
श्री अशोक अग्रवाल द्वारा आमजन को मलेरिया बिमारी के प्रति जागरूक रहने एवं समय पर जांच एवं उपचार, बचाव संबंधी जानकारी दी गई। रैली शहर के प्रमुख मार्गो जैसे:- नाहरपुरा चौराहा एवं शहिद चौक होते हुए लोकेन्द्र टॉकिज होते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर समापन किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति द्वारा संबोधन में विश्व मलेरिया दिवस पर किये जाने वाले कार्य पर प्रकाश डाला गया एवं उपस्थित लोगों को मलेरिया बिमारी के प्रति जागरूक रहने एवं समय पर जांच एवं उपचार संबंधी जानकारी दी गई । विकासखण्ड से ग्राम स्तर तक विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियॉ जैसेः- रैली, एडवोकेसी, स्कूल हेल्थ एक्टिविटी, पम्पलेट वितरण, ग्राम आरोग्य सभा आयोजित की जा रही हैं। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम में भम्रण कर बुखार रोगियों की जांच करना, मच्छरदानी का उपयोग करना, नारे लेखन कार्य और लोगो को मलेरिया के प्रति आई.ई.सी के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं । कार्यक्रम के अंत में जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्री आशीष चौरसिया द्वारा आभार प्रकट किया गया ।