दी ग्रेन एन्ड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन ने उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा को दिया ज्ञापन

रतलाम । दी ग्रेन एन्ड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन ने उपमुख्य्मंत्री ओर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के रतलाम प्रवास के दौरान अनाज व्यापारियों को जीएसटी विभाग के अधिकारियो द्वारा अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करने तथा नोटिस देकर रतलाम, इंदौर, भोपाल, दिल्ली आदि अनेक जगहों पर बुलाने तथा परेशान करने के विरोध में ज्ञापन दिया गया ।
अध्यक्ष सुरेंद्र चतर ने बताया की पिछले कुछ वर्षो से हमारे शहर रतलाम जिले की विभिन्न मंडी के व्यापारियों को जीएसटी के अधिकारियो द्वारा बिना कारण सूचना पत्र देकर स्थानीय कार्यालय के अलावा इंदौर, भोपाल, तथा दिल्ली आदि अनेक शहरों मे बुलाया जा रहा है ओर 5-5 वर्ष की जानकारी मांगते हुए प्रताड़ित किया जा रहा है । जबकि व्यापारियों के कृषि उपज की क्रय विक्रय की समस्त जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध होने के बाद भी व्यक्तिगत तोर पर नोटिस के माध्यम से अवैध वसूली की जा रही है । इस कारण व्यापारीगण बहुत परेशान और दुखी है, समस्त व्यापारी आपसे मांग करते है कि जीएसटी अधिकारियों की मनमानी करने से रोकें अन्यथा व्यापारी अपना व्यापार बंद करने के लिए सोचने को मजबूर हो रहा है। इस अवसर पर अभय सेठिया, मनोज जैन, निलेश बाफना, हेमंत मूणत  आदि उपस्थित थे ।