रतलाम 20 मार्च । आपदा प्रबंधन पर जिला स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भोपाल से आए गृह विभाग राज्य आपदा प्रबंधन मैनेजमेंट अथॉरिटी के सीनियर कंसलटेंट श्री बृजेश जायसवाल द्वारा उपस्थित अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के विभिन्न घटक बिंदुओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए आपदा के दौरान सावधानियां तथा एक्शन के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेश बाथम, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, जिला कमांडेंट होमगार्ड श्रीमती रोशनी बिलवाल तथा जिला स्तरीय अधिकारी, पुलिस विभाग एवं होमगार्ड के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यशाला में प्रशिक्षक श्री बृजेश जायसवाल ने विभिन्न आपदाओं के दौरान ली जाने वाली एक्शन के संबंध में जानकारी दी। आपदा प्रबंधन के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों के बारे में बताया। आपदा प्रबंधन टोल फ्री नंबर 1079 के बारे में जानकारी दी। सड़क दुर्घटना, बाढ़, अतिवृष्टि, रासायनिक दुर्घटना, भवन दुर्घटना तथा अन्य आपदाओं के संबंध में बनाए जाने वाले एक्शन प्लान, उठाई जाने वाली सावधानियां, उपाय, आपदा के दौरान लोगों को दी जाने वाली राहत आदि के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया।
प्रशिक्षक द्वारा पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न आपदाओ के अलावा सर्प दंश, लू से सुरक्षा, शीतलहर से सुरक्षा आदि के बारे में भी बताया गया। इस दौरान रतलाम जिले को विभिन्न आपदाओं के दौरान आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता पर भी चर्चा की गई। ड्रोन सहित अन्य आवश्यक उपकरण राज्य स्तर से जिले को प्राप्त होंगे। प्रशिक्षक द्वारा विभिन्न आपदाओं के दौरान संबंधित विभाग अधिकारियों के दायित्व, उनके द्वारा समय सीमा में ली जाने वाली एक्शन, अधिकारियों, कर्मचारी, बचाव दलों के मध्य आपसी समन्वय सूचनाओं के त्वरित प्रवाह, अधिकारियों, कर्मचारियों की तैनाती आदि बिंदुओं पर विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया।