विश्व नंबर एक पुरुष युगल डेनिश जोड़ी, लि शि फेंग, विश्व विजेता कुन्लावुत वितिद्सर्न,ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद पहले दौर में ही हार गए
नई दिल्ली (धर्मेश यशलहा)। योनेक्स सनराइज भारतीय खुली सुपर-750 बैडमिंटन स्पर्धा के पहले दिन भारतीय खिलाडियों के 13 मैचों में से 5 मैचों में ही जीत मिली, नईदिल्ली के केडी जाधव इनडोर स्टेडियम में सातवें क्रम के सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, पी वी सिंधु, किरण जार्ज, ध्रुव कपिला और तनिषा क्रास्टो एवं शिखा गौतम और अश्विनी भट ने दूसरे दौर में जगह बनाई, सभी कड़े संघर्ष में जीत सके हैं, पांचवें क्रम की ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद को पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा, कोरिया की नई जोड़ी कांग मिन ह्युक ने विश्व नंबर एक डेनमार्क के किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कारुप रास्मुसेन को एवं विश्व नंबर 28 मलेशिया के लेओंग जुन हाओ ने पांचवें क्रम के चीन के लि शि फेंग को पहले ही दौर में बाहर कर दिया, फ्रांस के अलेक्स लनिएर ने विश्व विजेता थाईलैंड के कुन्लावुत वितिद्सर्न को हराकर उलटफेर किया।
भारत की शुरुआत जीत से हुई, ध्रुव कपिला और तनिषा क्रास्टो ने मिश्रित युगल में ताईपेई के चेन चांग कुअन और ह्सु यिन-हुई को 51 मिनट में 8-21, 21-19, 21-17 से हराया, ध्रुव और तनिषा दूसरे दौर में आठवें क्रम के जापान के हिरोकि मिदोरिकावा और नत्सु साथियों से खेलेंगे, सतीश कुमार करुणाकरन और आध्या वरियथ, फ्रांस के थोम जिक्युएल और डेल्फिने डेलरुई से आसानी से 12-2110-21से एवं रोहन कपूर और रुतविका शिवानी, सिंगापुर के ही योंग काई टेरी और जिन या जिआ से एक घंटे के संघर्ष में में 21-17,18-21,15-21 से हारे।
किरण जार्ज ने जापान के युकि तनाका को एक घंटे 11 मिनट में 21-19,14-21,27-25 से हराया, तीसरे और निर्णायक गेम में किरण ने 20-18 पर तीन मैच पाइंट बचाएं, किरण दूसरे दौर में फ्रांस के अलेक्स लनिएर से खेलेंगे, लनिएर ने विश्व विजेता, चौथे क्रम के थाईलैंड के कुन्लावुत वितिद्सर्न को एक घंटे 7 मिनट में 21-11, 14-21, 21-14 से हराकर उलटफेर किया, कुन्लावुत 2023 में यह स्पर्धा जीत चुके हैं, पिछले सप्ताह मलेशिया खुली स्पर्धा में कुन्लावुत ने अलेक्स को तीसरे गेम में 23-21 से पहले दौर में ही हराया था।
किदांबी श्रीकांत ने चीन के वेंग होंग यान को वाक ओवर दे दिया, मलेशिया के लिओंग जुन हाओ ने एशियाई खेल विजेता चीन के लि शि फेंग को 18-21, 21-17, 21-17 से हराकर उलटफेर किया, लिंग की लि शि से पांचवें मुकाबले में पहली जीत हैं। फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव ने जापान के केन्ता निशिमोतो को एक घंटे 14 मिनट में 20-22, 21-10, 21-17 से और हांगकांग के ली चेयुक यियु ने जापान के कोकि वातनाबे को 22-20, 21-17 से हराया, चीन के गुआंग झु लु ने डेनमार्क के रासमुस जेम्के को एक घंटे 23 मिनट में 21-19, 16-21 ,21-12 से और सातवें क्रम के ताईपेई के चौयु तैन चेन ने कनाडा के ब्रायन यांग को 21-12, 21-9 से पराजित किया।
पी वी सिंधु ने ताईपेई की सुंग शुओ युन को 51 मिनट में 21-14, 22-20 से हराया, पहले गेम में सिंधु ने 20-10 की बढ़त के बाद 4 गेम अंक गंवाएं, दूसरे गेम में सिंधु ने 4-11 से पिछड़ने के बाद 13-13 और 20-20 कर मैच जीता, सिंधु 16 जनवरी को दूसरे दौर में जापान की मनामि सुइझु से खेलेगी,दो पूर्व विश्व विजेता के बीच हुए मुकाबले में थाईलैंड की रत्चानोक इन्तेनान ने जापान की नोझोमि ओकुहारा को 21-13,21-15 से हराया, चौथे क्रम की इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग ने डेनमार्क की लिने क्रिस्टोफर सेन को 25-27, 21-12, 21-11 से पराजित किया।
विश्व नंबर 9 सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मलेशिया के मान वेई चोंग और काई वुन ती से सवा घंटे के संघर्ष में 23-21, 19-21 ,21-16 से जीते, सात्विक और चिराग दूसरे दौर में जापान के केन्या मित्सुहाशि और हिरोकि ओकामुरा से खेलेंगे, जापानी जोड़ी ने विश्व नंबर 48 भारत के पृथ्वी कृष्णमुर्ति राय और के साईंप्रतीक को 38 मिनट में 21-19,21-16 से हराया, कोरिया के कांग मिन ह्युक और जिन योंग ने पहले क्रम के डेनमार्क के किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कारुप रास्मुसेन को 20-22, 21-19, 21-16 से हराकर उलटफेर किया, ताईपेई की जोड़ियों के बीच हुए मैच में फांग चिह ली और फांग जेन लु ने आठवें क्रम के झे हुईइ ली और पो ह्सुन यांग को 21-14, 21-17 से हराया, ताईपेई के लियु कुआन हेंग और यांग पो हान ने फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव और टोमा जूनियर पोपोव बंधु को 10-21, 22-20,21-14 से पराजित किया, विश्व नंबर 2 हुई तीसरे क्रम के मलेशिया गोह स्झे फेई और नुर इझ्झुद्दीन ने पहले दौर का मैच जीता।
महिला युगल में भारत की पांच जोड़ियों में से एक ही जीत सकी
विश्व नंबर 79 शिखा गौतम और अश्विनी भट ने कनाडा की जकी डेंट और क्रिस्टल लाई को 44 मिनट में 22-20,21-18 से हराया, शिखा और अश्विनी दूसरे दौर में चौथे क्रम की चीन की लि यि जिंग और लुओ झु मिन से खेलेगी,जापान की अरिसा इगाराशि और अयाको साकुर्मोतो ने पांचवें क्रम की ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद को 51 मिनट में 23-21,21-19 से हराकर उलटफेर किया, ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद आज 14 जनवरी को ही पहली बार टाप-10 में आकर महिला युगल में विश्व नंबर 9 बनी है, अमृता प्रमुतेश और सोनाली सिंह थाईलैंड की जोड़ी से तीन गेमों में हारी,अपूर्वा और साक्षी गेहलावत बहने एवं रश्मि गणेश और सानिया सिकंदर की जोड़ी एकतरफा मुकाबले में हार गई।
दूसरे दिन भारतीय खिलाडियों के पहले दौर के 12 मैच हैं, तीन मैचों में भारतीय खिलाडियों को आपस में ही खेलना है, लक्ष्य सेन, एच एस प्रणोय, प्रियांशु राजावत,तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा, मालविका बंसोड़ , आकर्षी कश्यप, अनुपमा उपाध्याय और रक्षिता श्री संतोष रामराज भी खेलेंगे।
विश्व रैंकिंग में ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद पहली बार टाप-10। एवं मालविका बंसोड़ टाप-30 में
नई विश्व रैंकिंग में मालविका बंसोड़ ने पहली बार टाप-30 में एवं ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद ने टाप-10 में जगह बनाई, विश्व बैडमिंटन महासंघ द्वारा जारी 14जनवरी 2025की विश्व रैंकिंग में पी वी सिंधु दो स्थान पिछड़ कर विश्व नंबर 16 हो गई, मालविका बंसोड़ चार स्थानों का सुधार कर विश्व नंबर 31 से विश्व नंबर 27 हो गई है अनुपमा उपाध्याय 43 वें, आकर्षी कश्यप 45 वें और रक्षिता श्री संतोष रामराज 49वें स्थान पर हैं ।
ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद महिला युगल में विश्व नंबर 11 से विश्व नंबर 9 हो गई, तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा जब स्थान पिछड़ कर 16वें से 22वें स्थान पर चली गई ।
मलेशिया खुली स्पर्धा में 2024 में उपविजेता रहने के बाद इस साल क्वार्टर फाइनल में हारने के बावजूद सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग विश्व नंबर 9 बने हुए हैं, भार्गव राम अरिगेला और विस्वा तेज गोब्बुरु41 स्थानों का सुधार कर 174 वीं विश्व रैंकिंग पर आए।
भार्गव राम और विस्वा तेज इस्तोनियन अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा उपविजेता
योनेक्स इस्तोनियन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में भार्गव राम अरिगेला और विस्वा तेज गोब्बुरु पुरुष युगल के फाइनल में पांचवें क्रम के इंग्लैंड के चुआ युइ चोर्न फुंग केल्विन हो से 47 मिनट में 16-21, 21-14,11-21 से पराजित हुए, 9 से 12 जनवरी तक इस्तोनिया के तालिन में हुई इस स्पर्धा में भार्गव राम और विस्वा तेज ने सेमीफाइनल में तीसरे क्रम के फ्रांस के नाथन बेग्गा और बेप्टिस्टे लाबार्थे को 10-21,21-19,21-15 से एवं क्वार्टर फाइनल में पहले क्रम के इवान रुसेव और लियान स्तोय्नोव को 21-19,22-20 से हराकर दो उलटफेर किए।