प्रतिबंधित पॉलीथीन उपयोग करने वाले 6 दुकानदारों पर हुई जुर्माने की कार्यवाही

रतलाम 1 जुलाई । नगरीय क्षेत्र रतलाम में चाय-कॉफी के डिस्पोजल व प्रतिबंधित पॉलीथीन के उपयोग, निर्माण, भण्डारण व विक्रय पर नगर निगम द्वारा की जा रही कार्यवाही के तहत प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग करने वाले 6 दुकानदारों पर जुर्माना किया।
माणक चौक क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग करने पर स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा सुनील, बाबुलाल, सुरेश कोटवानी, डायमंड शू, पप्पू, जनता किराना पर 250-250 रूपये का जुर्मान कर 15 किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन जप्त कर भविश्य में इसका उपयोग ना करने की समझाईश दी।
उक्त कार्यवाही स्पॉट फाईन प्रभारी राजेन्द्रसिंह पवांर के निर्देशन में राकेश शर्मा, कृष्णा बैरागी, कमलेश सिंह, जय वर्मा, सुनील बैरागी आदि के द्वारा की गई।