विद्याधाम पर तीन दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव का धूमधाम से हुआ समापन
देश के विभिन्न अंचलों से आए भक्तों के अलग-अलग समूहों ने किया पादुका पूजन
इंदौर, । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर तीन दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव का समापन मंगलवार को पूरे जोश एवं उत्साह के साथ हुआ। बड़ी संख्या में आश्रम से जुड़े भक्तों, श्रद्धालुओं एवं महिलाओं अलग-अलग समूहों ने गुरूवंदना स्वरूप भजनों के माध्यम से आश्रम के संस्थापक ब्रम्हलीन स्वामी श्री गिरिजानंद सरस्वती ’भगवन’ के मंदिर में कतारबद्ध होकर सुबह से दोपहर तक उनकी पादुकाओं का पूजन किया, वहीं दिनभर महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के पाद पूजन का क्रम भी चलता रहा।
आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, यदुनंदन माहेश्वरी, पं. दिनेश शर्मा, राजेन्द्र महाजन, पूनमचंद अग्रवाल, रमेशचंद्र राठौर, डॉ. संजय पंडित, रमेश पसारी, सुश्री उमा शुक्ला, रेणु गुप्ता सहित अनेक श्रद्धालुओं ने आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में ‘भगवन’ की चरण पादुकाओ का पूजन एवं अभिषेक किया। राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीपक जैन टीनू, पार्षद बरखा नितिन मालू, एवं अन्य राजनेताओं ने आश्रम पहुंचकर महामंडलेश्वरजी का पूजन किया और पूज्य ‘भगवन’ के मंदिर में दर्शन कर पादुकाओं पर पुष्पांजलि समर्पित की। मुंबई, दिल्ली, जयपुर, देहरादून एवं आसपास के शहरों एवं कस्बों के श्रद्धालु भी गुरूपूजन के लिए बड़ी संख्या में आए। इस अवसर पर देशभर में फैले ‘भगवन’ के अनेक वेदपाठी शिष्यों ने भी एक दिन पहले ही आश्रम आकर ‘भगवन’ की प्रतिमा का आकर्षक और मनमोहक श्रृंगार किया। चातुर्मास में महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में विभिन्न आयोजन भी होंगे, जिनकी शुरुआत शुक्रवार से हो चुकी है। स्वामी चिन्मयानंद के प्रवचन भी प्रतिदिन सुबह-शाम हो रहे हैं। उनके सानिध्य में 31 विद्वानों द्वारा सुबह 9 बजे से अभिषेकात्मक लघु रूद्र महायज्ञ (121 लघु रुद्र) के अनुष्ठान भी चल रहे हैं।