कानूनी पुस्तक मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता का विमोचन
संस्था “लॉ इसी”द्वारा न्यायिक परीक्षा की तैयारी के लिए आसान डिग्लोड भाषा में जारी
इंदौर। सिविल जज एवं न्यायिक परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लॉ स्टूडेंट्स के लिए अत्यंत ही आसान भाषा में कानूनी पुस्तक मदर प्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 (एमपी एलआरसी) का विमोचन मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के सेवानिवृत जस्टिस श्री आई. एस. श्रीवास्तव साहब एवं जस्टिस श्री वेद प्रकाश शर्मा के करकमलों द्वारा किया गया। इस दौरान चमेली देवी इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ .बनर्जी, चमेली देवी विधि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ निशा केवलिया, लॉ डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ.अंकिता पाल, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष श्री उमेश यादव एवं सचिव श्री वाल्मिक सकरगाए भी उपस्थित थी। मंच संचालन प्रो. गायत्री शर्मा द्वारा कियागया।
लॉ इसी के अधिवक्ता एवं विधि विशेषज्ञ पंकज वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कानून की भाषा अत्यंत ही जटिल होती है जिस वजह से अनेक विद्यार्थी कानून को ठीक ढंग से समझ नहीं पाते हैं। कानून बनाने वालों का क्या आशय था ,उस आशय को साधारण एवं आसान शब्दों में हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में व्यक्त करते हुए उपरोक्त पुस्तक लिखी गई है, जो कि सिविल जज की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अत्यंत ही उपयोगी सिद्ध होगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्तागण एवं विद्यार्थीगण मौजूद थे।