मेट्रो योजना के नाम पर शहर के पोस्टमार्टम को रोकने पर कैलाश जी का करेंगे अभिनंदन

मेट्रो योजना के नाम पर शहर के पोस्टमार्टम को रोकने पर कैलाश जी का करेंगे अभिनंदन

इंदौर शहर को प्रयोगशाला बनाने से रोका

इंदौर। भाजपा नेता डॉ संतोष वाधवानी ने जारी प्रेस नोट में बताया कि इंदौर शहर की रीड को तोड़ने वाली इंदौर मेट्रो योजना का आगाज होने और उसमें शहर की प्राण नली एमजी रोड की बलि देने की सरकारी अधिकारियों की योजना ने न सिर्फ प्रभावित क्षेत्र के व्यापारी गण वर्णन शहर के प्रत्येक नागरिकों की धड़कनों को अव्यवस्थित कर दिया था क्योंकि अधिकारी गणों ने मात्र एक मेट्रो के लिए जिस तरह से शहर के पोस्टमार्टम की योजना बनाई थी उससे तो यही लग रहा था जैसे मेट्रो योजना शहर के लिए ही नहीं बल्कि शहर मेट्रो के लिए बना है इसलिए मेट्रो के लिए पूरे शहर की बलि देना मामूली बात है ।

प्रशासनिक अफसर को इंदौर की समझ नहीं

डॉ संतोष वाधवानी ने अपने जारी बयान में कहा है कि हमारे शहर की तासीर से नावाकिफ अधिकारियों ने हमारे शहर को एक प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है जिससे शहर की आम जनता बरसों से त्रस्त है यही नहीं विकास के नाम पर उनकी अद कचरी योजनाओं से प्रदेश के खजाने से हजारों लाखों करोड़ रुपए की हानि होती है, वह अलग। यह हमारे इंदौर का सौभाग्य ही माना जाएगा कि शहर और शहर वासियों के सुख चैन छिनने के पहले ही इंदौर के सबसे जुझारू एवं व्यवहारिक समझ रखने वाले हमारे लोकप्रिय नेतृत्व के धनी माननीय श्री कैलाश जी ने इस आने वाले संकट रूपी योजना पर ध्यान दिया और इस विनाशकारी योजना का स्वरूप बदलने की ओर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करके शहर की आम जनता और व्यापारी वर्ग को राहत देकर शहर के विकास को एक सही सकारात्मक दिशा की ओर मोड़ दिया। माननीय  कैलाश विजयवर्गीय  के इस अथक प्रयास के लिए समस्त शहर वासी व्यापारी समुदाय हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि इंदौर शहर को सदैव आपका कुशल नेतृत्व एवं सही मार्गदर्शन सदैव मिलता रहे । आप शतायु हो। इस हेतु   कैलाश  का अभिनंदन किया जाएगा।