आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास के गणगौर बाने का रास्ते भर हुआ आत्मीय स्वागत

आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास के गणगौर बाने का रास्ते भर हुआ आत्मीय स्वागत

 

इंदौर। श्री आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास के मातृशक्ति प्रकोष्ठ ने गणगौर का बाना बहुत धूमधाम से एरोड्रम रोड स्थित महर्षि गौतम आश्रम से श्री श्रीविद्याधाम आश्रम तक निकाला। बाने में महिलाएं ईसर गणगौर के श्रृंगार में सज-धजकर शामिल हुई, वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चे भी गणेशजी, भोलेनाथ, राम-कृष्ण, हनुमान, राधा एवं मां के श्रृंगार में आकर्षण का केंद्र बने रहे ।
न्यास के अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा एवं मातृशक्ति प्रकोष्ठ की संयोजक भारती शर्मा और रश्मि शर्मा ने बताया कि पूरे मार्ग में जगह-जगह फूलों की वर्षा कर बाने का स्वागत हुआ। पारंपरिक वेशभूषा में ढोल एवं बैंड-बाजे की सुर लहरियो पर मातृशक्ति ने नाचते- गाते हुए अपनी खुशियां व्यक्त की। न्यास के मीरा मोहन प्रकोष्ठ की ओर से गुलाब की 5 किलो पंखुड़ियों से बाने का स्वागत किया गया। श्री श्रीविद्याधाम आश्रम पहुंचने पर महिलाओं ने मां पराम्बा को महाप्रसादी का भोग समर्पित कर ब्राह्मण बटुकों को भोजन भी कराया। समापन एवं विदाई की बेला में सभी मातृशक्तियों को उपहार भेंट किए गए।