Social Media मॉनिटरिंग के दौरान अवैध फायर आर्म्स के साथ आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना अन्नपूर्णा की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार
*✓आरोपी के कब्जे से 01 अवैध फायर आर्म्स मय 01 जिंदा कारतूस के जप्त।*
*✓आदतन आरोपी पूर्व में भी मारपीट जैसे कई गंभीर मामलों में जा चुका है जेल।*
इंदौर । क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले, अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त तथा सोशल मीडिया के माध्यम से दहशत फैलाने जैसे अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
0 पीपीû आईआईटी मे *क्राइम ब्रांच इंदौर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एवं मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दशहरा मैदान अन्नपूर्णा क्षेत्र में एक व्यक्ति फायर आर्म्स के साथ घटना कारित करने के लिए घूम रहा है* , मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम एवं थाना अन्नपूर्णा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम *(1) आकाश ऊर्फ दीपेश सहगल निवासी महावार नगर अन्नपूर्णा इंदौर* का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेते एक पिस्टल मय कारतूस के मिलीं, जिसके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नही होना बताया।
*आरोपी आकाश ऊर्फ दीपेश सहगल के कब्जे से 01 अवैध फायर आर्म्स मय कारतूस जप्त कर थाना अन्नपूर्णा में अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।*