किराना बाजार में फलिहारी और पूजन सामग्री में ग्राहकी अच्छी चल रही है। मसालों व सूखे मेवों में सीमित व्यापार है।

इंदौर। किराना बाजार में फलिहारी और पूजन सामग्री में ग्राहकी अच्छी चल रही है। मसालों व सूखे मेवों में सीमित व्यापार है।

बाजार क्षेत्रों के अनुसार नवरात्रि के चलते साबूदाना, मोरधन, सिंघाड़ा, नारियल और पूजन सामग्री में लेवाली पूछपरख बनी रहने से भावों में मजबूती है। मसालों में ग्राहकी कम होने से खास घटबढ़ नहीं है। सूखे मेवों में बादाम उत्पादक केंद्रों पर महंगी है। यहां स्टाक भी कम होने से तेजी का रुख है, जबकि किशमिश में आवक के सामने लेवाली रूझान कम होने से भावों में गिरावट का रुख है। बादाम व्यवसायियों का कहना है कि बादाम का भविष्य तेजी सूचक इसलिए है कि उत्पादक क्षेत्र कैलिफोर्निया की फसल खराब होने की संभावना है।

इन्दौर थोक बाजार में “साबु”उत्पाद के भाव(जी एस टी सहित)
साबुदाना:

सच्चासाबु एगमार्क (1 किलो) – 8220 प्रति क्विंटल, (500 ग्राम) – 8290 प्रति क्विंटल, (200 ग्राम) – 8480 प्रति क्विंटल

सच्चासाबु खीरदाना (500 ग्राम) – 8420 प्रति क्विंटल
सच्चासाबु फूलदाना (500 ग्राम) – 8890 प्रति क्विंटल
सच्चासाबु चीनीदाना (500 ग्राम) – 8160 प्रति क्विंटल

सच्चामोती एगमार्क(1 किलो) – 8290 प्रति क्विंटल,(500 ग्राम) –8360 प्रति क्विंटल
लूज (25 किलो) –7730 प्रति क्विंटल

शिवज्योति (1 किलो) – 8090 प्रति क्विंटल,(500 ग्राम) –8160 प्रति क्विंटल, लूज (25 किलो) – 7540 प्रति क्विंटल

साबुदाना -पापड़:

सच्चासाबु प्लेन पापड़ 480 ग्राम – 1840 प्रति 12 किलो कार्टन
सच्चासाबु साबु-जीरा पापड़ 100 ग्राम – 1350 प्रति 10 किलो कार्टन

मीलेट :

कुकरीजाॅकी लिटिल मोरधन (500 ग्राम) – 10590 प्रति क्विंटल , कोदो कोदरा (500 ग्राम) – 7630 प्रति क्विंटल, बार्नयार्ड झंगोरा (500 ग्राम) – 9960 प्रति क्विंटल, फिंगर रागी (500 ग्राम) – 4440 प्रति क्विंटल, फॉक्सटेल कंगनी (500 ग्राम) – 6400 प्रति क्विंटल

नारियल बूर्रा :

अल्पाहार हाइफैट नारियल बूर्रा (1किलो) – 22250 प्रति 15 किलो, (500 ग्राम) – 2280 – प्रति 15 किलो

हल्दी पाउडर :

अल्पाहार एगमार्क शुद्ध सेलम (100 ग्राम) – 11040 प्रति क्विंटल, (200 ग्राम) – 10730 प्रति क्विंटल, (500 ग्राम) – 10590 प्रति क्विंटल, (5 किलो) – 10440 प्रति क्विंटल

पोहा:

सच्चामोती इन्दौरी पोहा 1 किलो – 5010 प्रति क्विंटल, 500 ग्राम –5060 प्रति क्विंटल

रेडी मिक्स :

कुकरीजाॅकी इडली रेडीमिक्स 400 ग्राम –2440 प्रति 20 किलो कार्टन

मखाना Foxnut :

अल्पाहार मखाना 100 ग्राम –3200 प्रति 5 किलो।

पूजन सामग्री :

देशी कपूर 600 – बीसे 800, ब्रांडेड कपूर 810 से 815,  पूजा बादाम 90 से 95, बेस्ट 160 से  170, पूजा सुपारी 425-470, अरीठा 1 125-130, सिंदूर (25 किलो)बी 7250-7300 रुपये।