प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा भविष्य की नींव रखने वाला अमृत काल का पहला बजट -श्री गौरव रणदिवे

गरीब कल्याण ,जनजाति विकास , किसान,महिला सशक्तिकरण , युवा उद्यमी एवं वैकल्पिक ऊर्जा को बढ़ावा देने पर केंद्रित है बजट -श्री गौरव रणदिवे

यह सबका साथ लेकर सबका विकास करते हुए सबका विश्वास अर्जित करने वाला बजट है – श्री गौरव रणदिवे

इंदौर।भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने केंद्रीय बजट को .प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा भविष्य की नींव रखने वाला अमृत काल का पहला बजट बताया है, जिसके अंतर्गत वंचित एवं गरीब वर्ग को ध्यान में रखते हुए मुफ्त खाद्यान्न के लिए 2 लाख करोड रुपए खर्च कर अगले 1 वर्ष तक यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी जरूरतमंद परिवार को भूखे पेट नहीं सोने दिया जाएगा इसके साथ ही पीएम आवास योजना पर फंड बढ़ाने का एलान किया गया है जिसमें पीएम आवास योजना के परिव्यय को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया जा रहा है। वहीं जनजाति वर्ग के विकास हेतु जनजाति छात्रों के लिए अगले 3 वर्षों में 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38800 शिक्षकों एवं सहायक कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा साथ ही जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PMPBTG विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि PBTG बस्तियों को मूलभूत सुविधाएं दी जा सके। अगले 3 साल में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ उपलब्ध कराए जाएंगे।

किसानों के लिए भी बजट में कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा जिसमें पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया गया है। उन्होंने कहा कि कृषि से जुड़े स्टार्टअप में युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इस हेतु कृषि त्वरक कोष की स्थापना की गई है जिसके अंतर्गत युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित किया जाएगा। महिला सशक्तिकरण हेतु महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत की जाएगी जिसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा।

इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों का ध्यान रखते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख करने की घोषणा की है।

बजट में युवाओं के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत की जाएगी। साथ ही युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे।

करदाताओं को बड़ी राहत देते हुए इस बजट में सात लाख तक की आय को कर मुक्त किया गया है।

पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए एवं ग्रीन एनर्जी को प्रोत्साहित करने एवं वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत
की जाएगी। साथ ही गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना भी की जाएगी।

पूरे बजट को देखकर यह कहा जा सकता है कि यह सबका साथ लेकर सबका विकास करते हुए सबका विश्वास अर्जित करने वाला बजट है।