तीन दिवसीय रेडीमेड गारमेंटस बुकिंग फेयर की शुरुआत

इंदौर, तीन दिवसीय रेडीमेड गारमेंटस बुकिंग फेयर की शुरुआत हुई. 26, 27 और 28 दिसंबर को आयोजित इस फेयर का आयोजन मध्य प्रदेश के रेडीमेड गारमेंट मैन्युफैक्चरर, डीलर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स मिलकर करते हैं जिसके समन्वय का जिम्मा इंडियन कमीज़ का होता है और देश – विदेश के नामी ब्रांड्स अपने अगले फैशन सीजन के लिए ऑर्डर्स की बुकिंग करते हैं।

इस फेयर की जरूरत के बारे में कपिला क्लोदिंग कम्पनीइंदौर के श्री मनीष कपूर ने बताया कि इंदौर मध्यप्रदेश का प्रमुख रेडीमेड गारमेंट हब है, जिसके चलते पूरे प्रदेश के व्यापारी खरीदारी के लिए इंदौर रहते हैं। इस फेयर के माध्यम से इंदौर के 100 से अधिक रेडीमेड गारमेंट के डीलर्स गारमेंट निर्माता एक ही स्थान पर अपने गर्मियों के सीजन के सैम्पल्स डिस्प्ले कर व्यापार करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने बताया कि यह फेयर आम नागरिकों के लिए नहीं है। यह बी टू बी यानि व्यावसायिक फेयर है।

कपिलादेवी इंटरप्राइजेज के श्री अर्पित कपूर ने कहा कि ‘इस फेयर में खासकर मध्य प्रदेश के व्यापारियों को गारमेंट्स के नए एक्सक्लूसिव कलेक्शन की विस्तृत श्रृंखला, क्वालिटी और रेटस की तुलना करने के लिए दिल्ली, मुंबई या बैंगलोर, तीन दिशाओं में नहीं जाना पड़ता और मात्र तीन दिन में इंदौर शहर में ही अगले सीजन की सारी खरीदारी सुविधाजनक तरीके से हो जाती है।

आभास मार्केटिंग के श्री आकाश जैन ने कहा कि हम इस फेयर में वूमेंसवियर, मेन्सवियर, किड्सवियर और फैशन एक्सेसरीज का प्रदर्शन करते हैं और छोटे – छोटे ग्रुप्स मिलकर डीलर्स को आमंत्रित करते हैं और तीन दिनों तक उनकी मेहमान नवाजी करते हैं।

जबलपुर के वीणा गारमेंट्स के श्री सुनील पुरुसवानी ने बताया इस तरह के गारमेंट फेयर पूर्व में भी होते रहे हैं और धीरे धीरे इसकी उपयोगिता पहचानी जाने लगी है. अब इस फेयर में मध्य प्रदेश के अलावा दक्षिण भारत, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के व्यापारी भी काफी बड़ी संख्या में आने लगे हैं।

इंडियन कमीज़ के श्री राजेश जैन ने कहा कि फेयर के चौथे वर्ष में हम गारमेंट मैन्युफैक्चरर, डीलर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स के ही साथ रिटेलर्स और होलसेलर्स के आभारी हैं, जिनका भरपूर समर्थन मिल रहा है.