भव्य एवं विशाल चुनरी यात्रा 11 फरवरी को शाम 4:30 पर, पांच दिवसीय माही पंचकोशी पदयात्रा 12 फरवरी प्रातः 9:00 बजे से , जिला ब्यूरो चीफ जिला धार, धर्मेंद्र श्रीवास्तव की धार्मिक रिपोर्ट,

धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-:

विशाल एवं भव्य चुनरी यात्रा 11 फरवरी को शाम 4:30 बजे से,

माही पंचकोशी पदयात्रा आरंभ 12 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे से…

यात्रा अध्यक्ष……..

मनीष श्रीवास्तव (बाबा) ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 25 वे वर्ष में प्रवेश करते हुए पूर्व विधि विधान से पंचकोशी पदयात्रा का आरंभ होगा, 
बलदेव हनुमान एवं मही माता के सानिध्य मे क्षेत्र की प्रसिध्द पांच दिवसीय माही पंचक्रोशी पदयात्रा दिनांक 12 फरवरी, शनिवार को माही तट सरदारपुर से प्रारंभ होगी। समिति अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि आयोजन का यह 25वॉ वर्ष है जिसमे प्रतिवर्ष परम्परा अनुसार दिनांक 11 फरवरी, शुक्रवार को शाम 04 बजे विशाल चुनरी यात्रा प्राचीन माताजी मंदिर सरदारपुरा से निकालकर माही माता का पूजन अर्चन एवं अभिषेक कर चुनरी अर्पण की जाएगी। चुनरी यात्रा के पश्चात रात्रि मे विश्राम स्थल माही तट सरदारपुर रहेगा जहा पर मॉ महीद्रवे भक्तो सरदारपुर द्वारा श्रृध्दालुओ को भोजन करवाया जाएगा। दिनांक 12 फरवरी 2022 को सुबह 08 बजे धर्म ध्वजा उठाने एवं अखण्ड ज्यौत उठाने की बोली लगने के बाद माही तट सरदारपुर से यात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा का प्रथम विश्राम स्थल माही उद्गम स्थल मिण्डा रहेगा जहा पर सकल पंच राजपूत समाज मिण्डा द्वारा भोजन की व्यवस्था की जाएगी, द्वितीय विश्राम स्थल 13 फरवरी को नरसिंह देवला तीर्थ पर रहेगा जहा सर्वसमाज बोला द्वारा भोजन की व्यवस्था की जाएगी, तृतीय विश्राम स्थल 14 फरवरी को श्रृंगेश्वर धाम पर रहेगा जहा सूर्यवंशी क्षत्रिय राजपूत समाज छडावद द्वारा भोजन व्यवस्था की जाएगी, चुर्तर्थ विश्राम स्थल 15 फरवरी को गौशाला लाबरिया पर रहेगा जहा सकल पंच सिर्वी समाज अमोदिया द्वारा भोजन व्यवस्था की जाएगी, अंतिम दिन 16 फरवरी को दोपहर मे माही माता मंदिर बोला पर सर्वसमाज बोला द्वारा भोजन की व्यवस्था की जाएगी एवं उसके पश्चात पॉच दिवसीय पदयात्रा जो क्षेत्र के लगभग 100 ग्रामो का भ्रमण कर लगभग 130 किलोमीटर की पदयात्रा कर दिनांक 27 फरवरी 2021 को माही तट सरदारपुर पर समापन होगा। यह जानकारी समिति उपाध्यक्ष, एवं क्षेत्रीय विधायक ग्रेवाल के निजी सचिव विष्णु चौधरी द्वारा दी गई।