नरेंद्रजी मोदी केदारनाथ धाम पर पहुंचे,आदि शंकराचार्य की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया

इंदौर, , भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व कार्यक्रम सहसंयोजक प्रदीप नायर ने बताया कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा. श्री नरेंद्रजी मोदी केदारनाथ धाम पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने आदि शंकराचार्य की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही केदारनाथ धाम योजना के अंतर्गत विकास कार्यों का लोकार्पण व शुभारंभ भी किया।
इस पुनीत अवसर पर केंद्रीय व प्रदेश संगठन के द्वारा तय करते हुए सुनिश्चित किया गया कि आदि गुरु शंकराचार्य जिन शिवालयों में पहुंचे थे, उन सभी शिवालयों के सहित अन्य प्रमुख शिव मंदिरों में भाजपा के वरिष्ठजनों के साथ आमजन मा.प्रधानमंत्रीजी के कार्यक्रम को लाइव सुनेगें।
उक्त कार्यक्रम को इंदौर नगर में भी दो शिवालय जिसमें भूतेश्वर महादेव मंदिर पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन एवं पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता सहित अन्य भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने तथा गेंदेश्वर महादेव मंदिर परदेशीपुरा पर सांसद शंकर लालवानी, नगर महामंत्री गणेश गोयल सहित अन्य भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बड़ी स्क्रीन पर मा. प्रधानमंत्रीजी को लाइव सुना। कार्यक्रम में अश्विनी शुक्ला , मंडल अध्यक्ष कपिल शर्मा, निरंजनसिंह चौहान, दीपक जैन टीनू ,
नीता शर्मा , सुरेंद्र वाजपेई , चंगीराम यादव , गगन यादव , महेश चौधरी , नितिन कश्यप , अनिल तिवारी सहित अन्य नेताओं , पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को वर्चुअल सुना ।