डिस्ट्रीक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन

रतलाम। डॉ. पचोरी सभा ग्राम में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राहुल जाट (राष्ट्रीय राइफल्स स्क्वाड, जम्मू-कश्मीर) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता होम्योपैथिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भरत पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अदिति जाट उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में उप-प्राचार्य डॉ. प्रमोद सिंह बघेल, डॉ. प्रदीप कोठारी, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. नेहा जैन, डॉ. प्रज्ञा पांडे, डॉ. राहुल पाटीदार एवं डॉ. शुभम भादेकर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत बीएचएमएस द्वितीय वर्ष की छात्रा भावना द्वारा मधुर सरस्वती वंदना से की गई। इसके पश्चात बीएचएमएस प्रथम वर्ष की छात्रा प्रियांशी सोनी ने देशभक्ति गीत की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. नेहा जैन एवं बीएचएमएस द्वितीय वर्ष की छात्रा कीर्ति ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. प्रमोद सिंह बघेल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बीएचएमएस प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष तृतीय वर्ष चतुर्थ वर्ष एवं इंटर्न डॉक्टर्स एवं एमडी स्टूडेंट उपस्थित रहे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों में देशभक्ति, एकता एवं राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार किया।