पुष्पमाला अर्पित कर जनप्रतिनिधियों ने शहीदों को याद किया
रतलाम 27 जनवरी । 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस के अवसर पर निगम महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त अनिल भाना, महापौर परिषद सदस्य, पार्षद व निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ प्रातः 7.30 बजे निगम भवन पर ध्वजारोहण किया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर सभी को 77 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारे भारत देश का लोकतंत्र सबसे मजबूत लोकतंत्र है, हमे अपने अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के साथ ही अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना चाहिये।
निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने इस अवसर पर सभी को 77 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें जिस आशा विश्वास के साथ जनता ने हमें चुनकर भेजा है उसी आशा और विश्वास के साथ हमें एकजुट होकर रतलाम नगर को विकास की नई उंचाईयों पर लेकर जाना है।
नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी को गणतंत्रत दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारा देश अनेकताओं में एकता का देश है, हमारे गणतंत्र ने जाति, धर्म, भाषा, रीति रिवाज आदि अनेकताओं के बावजूद हमें एकता के सूत्र में बांध रखा है, हमें हमारे गणतंत्र को कायम रखना होगा।
इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, रामूभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद धर्मेन्द्र रांका, रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, मोहम्मद सलीम बागवान, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती हीना मेहता, श्रीमती आयुषी सांकला, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती मनीषा चौहान, श्रीमती आशा रावत, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी, पूर्व पार्षद राजीव रावत, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, विजयसिंह चौहान, राजेश माहेश्वरी, शेरू पठान, उपायुक्त करूणेश दण्डोतिया सहित निगम अधिकारियों ने किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी कार्यालय अधीक्षक गोपाल झालीवाल ने किया व आभार उपायुक्त करूणेश दण्डोतिया ने माना।
नगर निगम कार्यालय में झण्डावंदन पश्चात सभी ने इंडिया गेट पंहूचकर पुष्पमाला अर्पित कर देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूती देकर लम्बी गुलामी से भारत को आजादी दिलाने वाले लाखों शहीदों को याद किया।




