इंदौर । थाना खजराना क्षेत्र के पीपल चौक में रहने वाले मार्शल आर्ट खिलाड़ी कुंदन सोलंकी ने दुबई के आबू धाबी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जुजुत्सु डायरेक्ट कांटेक्ट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल जीता है कुंदन सोलंकी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से थाना खजराना स्टाफ की ओर से ₹15000 की मदद की गई थी आज कुंदन सोलंकी ने थाने पर आकर मिठाई खिलाकर सभी के साथ खुशियां बाटी विदित है कि कुंदन सोलंकी 30 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए तैयारी कर रहे हैं थाना प्रभारी खजराना ने उनकी पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है साथ ही इंदौर की जनता से भी पूरी तरह अपील करेंगे कि इस होनहार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को सपोर्ट करें ताकि वह इंदौर का और देश का नाम रोशन कर सकें आप सभी से भी बहुत सहयोग की अपेक्षा है ।