रतलाम 31 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा आज 31 दिसंबर को निर्माणाधीन बंजली इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स एवं हॉकी एस्ट्रो टर्फ के लिए आवंटित भूमि का निरीक्षण किया गया व विभिन्न कार्य की गुणवत्ता को देख कर आवश्यक निर्देश दिए गए। आगामी दिनो में इंजिनियर के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। रतलाम जिले के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं मिलने जा रही है। निरीक्षण के दौरान ट्रेनिंग आईपीएस श्रीमान वैभव प्रिया, जिला खेल अधिकारी रुचि शर्मा, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, और खेल प्रशिक्षक श्री जितेन्द्र धुलिया व निर्माण एजेन्सी के सुपरवाइजर व इंजीनियर उपस्थित थे।

