मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल
जिला ब्यूरो चीफ जिला, धार
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-:
विधायक ग्रेवाल के प्रयासो से,
तिरला एवं दत्तीगॉव मे बालक छात्रावास भवन स्वीकृत,
जौलाना मे उच्चतर विद्यालय हेतु नवीन भवन की भी मिली स्वीकृति..
सरदारपुर विधानसभा के सक्रिय विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयास एक बार फिर रंग लाए है, इस बार विधायक ग्रेवाल के प्रयासो से जनजातीय कार्य विभाग भोपाल के माध्यम से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मे 10 करोड से अधिक की लागत से 02 नवीन छात्रावास भवन एवं 01 नवीन उच्चतर विद्यालय के भवन की स्वीकृति मिली है जिसमे ग्राम तिरला मे 333.31 लाख की लागत से आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास के नवीन भवन, ग्राम दत्तीगॉव मे 333.31 लाख की लागत से आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास के नवीन भवन एवं ग्राम जौलाना मे 337.94 लाख की लागत से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन निर्माण की शिक्षा के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण सौगात मिली है। आदिवासी बाहुल्य तीनो क्षेत्र मे छात्रावास भवन एवं विद्यालय भवन के लिए विधायक ग्रेवाल लगातार प्रयासरत थे, तिरला एवं दत्तीगॉव मे सीनियर बालक छात्रावास के नवीन भवन की स्वीकृति से क्षेत्र के आदिवासी छात्रो को अध्ययन हेतु सरदारपुर एवं राजगढ नही जाना पडेगा, तो वही जौलाना मे उच्चतर विद्यालय के नवीन भवन की स्वीकृति से जौलाना क्षेत्र के विद्यार्थियो को भी हायर सेकेण्डरी शिक्षा हेतु सरदारपुर या लाबरिया नही जाना पडेगा। ज्ञात हो कि विधायक ग्रेवाल द्वारा ही माह मार्च 2020 मे शासकीय हाईस्कुल जौलाना का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे उन्नयन करवाया था। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मे 10 करोड से अधिक लागत से 03 भवनो की सौगात से क्षेत्र मे हर्ष का माहौल व्याप्त है। यह जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी द्वारा दी गई।