गृहमंत्री पं. नरोत्तम मिश्र को लोकोपकार सोसायटी के प्रकल्पों की पुस्तिका भेंट
इंदौर, । राज्य के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के नगर आगमन पर लोकोपकार सेवा वाटिका वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. अदिति सिंघल ने उनसे भेंट कर सोसायटी के सेवा प्रकल्पों तथा विशेषकर कोरोना काल में किए गए मैदानी कार्यों का विवरण एक पुस्तिका के रूप में भेंट किया। डॉ. मिश्र ने सोसायटी के सेवा कार्यों की खुले मन से सराहना करते हुए कहा कि मुसीबत के समय जरूरतमंद बंधुओं की आंखों के आंसू पोंछना भी किसी पुण्य और तीर्थ से कम नहीं है। इस तरह के प्रकल्प निरंतर चलते रहना चाहिए। इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला, रूद्राक्ष गोलू शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, इंविप्रा के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार सहित अनेक धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।