जोशी परिवार ने किया श्री चौमुखा महादेव का अभिषेक

रतलाम। श्री सनातन धर्म सभा रतलाम द्वारा बागड़ो का वास स्थित अगर जी के मंदिर में स्थित प्राचीन श्री चौमुखा महादेव की शिवलिंग के दैनिक अभिषेक योजना गति पकड़ती जा रही है। लगभग प्रतिदिन अब ना कोई शिव भक्त श्रद्धालु के द्वारा अभिषेक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज श्रीमती सपना पति मनोज जोशी निवासी डोंगरे नगर रतलाम ने सपरिवार भगवान श्री चौमुखा महादेव का अभिषेक कर धर्म लाभ लिया गया । अभिषेक विधि पंडित श्री त्रिभुवन गणेश जी पंड्या द्वारा कराई जा रही हैं । इस अवसर पर अभिषेक योजना संयोजक श्री जुगल पंड्या समाज श्री अंकित मिश्रा सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।