लायंस क्लब की ऑफिसर्स मीट संपन्न वार्षिक प्लानर का विमोचन
इंदौर, । लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 के रीजन-1 इम्पेक्ट की क्लब ऑफिसर्स मीट का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्र ला. रश्मि गुप्ता, द्वितीय डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. यश शर्मा एवं डिस्ट्रिक्ट जीएमटी को-ऑर्डिनेटर ला. मनिंदरसिंह चंडोक के आतिथ्य में रिवेरा रिसोर्ट में हुआ। इस अवसर पर तीनों झोन के चेयर पर्सन ला. कुलवंत गांधी, ला. अर्चना दुबे एवं ला. रेणु सिंघल भी उपस्थित थे। अध्यक्षता रीजन चेयरपर्सन ला. नीरा श्रीवास्तव ने की और रीजन की किट एवं वार्षिक प्लानर का विमोचन ला. रश्मि गुप्ता से कराया। संचालन ला. अनुराधा मिश्रा ने किया। समन्वयक लियो प्रणव श्रीवास्तव ने गतिविधियां बताई। रीजन की कोर टीम के ला. डी.पी. श्रीवास्तव, ला. मुकेश सक्सेना, ला. राशि सक्सेना, ला. शोभा राठौर एवं ला. अनुराधा भी उपस्थित थे जिन्होंने क्लब के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ पौधरोपण भी किया।