महिलाओं के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ
इंदौर, । तिलक नगर-वंदना नगर में शिवोदया वेलफेयर सोसायटी की ओर से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने तथा रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ अग्रवाल समाज के प्रमुख समाजसेवी बंधुओं द्वारा किया गया। बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन ने भी इस प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना में सहयोग दिया है। केंद्र की अध्यक्ष भावना नितिन अग्रवाल ने बताया कि इस केंद्र पर महिलाओं को सलवार सूट एवं अन्य सिलाई-कढ़ाई का नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। प्रशिक्षण के बाद उन्हें सिलाई मशीन भी भेंट की जाएगी। शुभारंभ समारोह में मुख्य रूप से जगदीश बाबाश्री, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गोविंद सिंघल, अग्रसेन महासभा के अरूण आष्टावाले, राजेश बंसल, राजेंद्र समाधान, प्रमोद अग्रवाल, प्रमोद बिंदल, पदमचंद्र जैन एवं शरद अग्रवाल उपस्थित थे जिन्होंने केंद्र की गतिविधियों का अवलोकन कर भविष्य में सहयोग का संकल्प व्यक्त किया। संचालन भावना अग्रवाल ने किया और आभार माना ज्योति अग्रवाल ने।