- खेल चेतना मेला में कॉलेज ग्राउंड पर हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
- क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन

रतलाम, 22 दिसंबर। क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित खेल चेतना मेला के तीसरे दिन शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान पर विभिन्न स्पर्धाओं के पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि मंडल रेल प्रबंधक अश्विन कुमार एवं महापौर प्रहलाद पटेल रहे। जिन्होने मंच के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन किया और विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। साथ ही जो खिलाड़ी मुकाबले नहीं जीत सके उन्हें निराश न होकर और अधिक मेहनत करने और अपनी कमजोरी से सीखने के लिए प्रेरित किया।
पुरस्कार वितरण से पूर्व आयोजन समिति ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात अतिथियों ने बच्चों को प्रोत्साहित कर पुरस्कार वितरित किए। मैदान पर अतिथियों के हाथों पुरस्कृत होने वाले बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अतिथियों ने यहां आयोजित खेल स्पर्धाओं को देखने के साथ टीम इवेंट के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर स्पर्धा शुरू कराई। खेल मेला के तीसरे दिन अन्य मैदानों पर भी खेल स्पर्धाओं का आयोजन हुआ।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मैदान पर क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी, खेल संयोजक अमरिक राणा, देवेंद्र वाधवा, प्रकाश व्यास, हरीश चांदवानी, समिति सचिव मुकेश जैन, निर्मल लूनिया, चंद्रकांत मांडोत, डॉ. नरेंद्र मेहता, वीरेंद्र गांधी, प्रद्युम्न मजावदिया, रितेश वोहरा आदि उपस्थित रहे।



