वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वैदिक की याद में स्मृति व्याख्यान आयोजित

नई दिल्ली । नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में डॉ. वेदप्रताप वैदिक द्वितीय स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉ. वेदप्रताप वैदिक उन राष्टीय अग्रदूतें में से एक थे जिन्हें पत्रकारिता, राजनीतिक चिंतन, अंतरराष्ट्रीय राजनीति के क्षेत्र में और भारतीय भाषाओं के लिए संघर्षकरता के रूप में जाना जाता है। वह ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ (पीटीआई) की हिंदी समाचार एजेंसी ‘भाषा’ के लगभग दस वर्षों तक संस्थापक-संपादक रहे। वह पहले टाइम्स समूह के समाचारपत्र नवभारत टाइम्स में संपादक रहने के साथ ही भारतीय भाषा सम्मेलन के अंतिम अध्यक्ष थे।
इस स्मृति व्याख्यान में मुख्य अतिथि व वक्ता प्रो. गणेश देवी थे। प्रो. गणेश देवी प्रोफेसर एक भारतीय सांस्कृतिक कार्यकर्ता, साहित्यिक आलोचक और अंग्रेजी के प्रोफेसर हैं, जो लुप्तप्राय भाषाओं और भारत की भाषाई विविधता के दस्तावेजीकरण के लिए जाने जाते हैं।
कार्यक्रम में अशोक वाजपेयी, प्रो आशीष नंदी, पत्रकार रवीश कुमार, हरतोष बल, प्रो सुरिंदर जोधका, पम्मी सिंह, प्रो पार्थो दत्ता, प्रो विलियम पिंच तथा कई बुद्धिजीवी प्राध्यापक, पत्रकार, लेखक आदि शामिल हुए। स्मृति व्याख्यान का आयोजन वैदिक स्मृति न्यास की ओर से किया गया था। कार्यक्रम का संचालन प्रो. अपर्णा वैदिक ने किया तथा सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रो. अपूर्वानंद ने प्रकट किया।