भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल से रैली निकाली गई

रतलाम 9 अक्टूबर। भावांतर भुगतान योजना का जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिले के किसानों को योजना की जानकारी देने हेतु शिवगढ़, सैलाना, अडवानिया एवं पिपलौदा से बदयलामता में सीईओ,एसडीओ, कृषि अधिकारी ,विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम के कृषकों की उपस्थिति में मोटरसाइकिल एवं ट्रैक्टर रैली निकाली गई।