कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक मुखर्जी नगर का किया लोकार्पण
रतलाम । शहरी क्षेत्र रतलाम में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक के माध्यम से आसपास के लोगों को त्वरित चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में नए मेडिकल कॉलेज और मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक प्रारंभ किए गए हैं, जिससे आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से मिल सके। आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य का लाभ निःशुल्क मिल रहा है। शहरी क्षेत्र में संजीवनी क्लीनिक पर एमबीबीएस चिकित्सा मुल्क पदस्थापना की गई है। यहां पर 200 से अधिक प्रकार की दवाइयां और 50 से अधिक प्रकार की जांच की सुविधा मिल जाएगी और समय पर बीमारी का पता लगने से बीमारियों का इलाज भी समय पर हो सकेगा । उक्त वक्तव्य कैबिनेट मंत्री एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री चैतन्य काश्यप ने मुखर्जी नगर संजीवनी क्लीनिक के लोकार्पण के दौरान व्यक्त किये।
कार्यक्रम में महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, पूर्व महापौर श्री शैलेंद्र डागा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री बजरंग पुरोहित, विधानसभा संयोजक श्री मनोहर पोरवाल, जिला महामंत्री श्री जयवंत कोठारी, उपाध्यक्ष श्री प्रहलाद राठौर, श्री विप्लव जैन, मंत्री श्री अनुज शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री पवन सोमानी, सह कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र पाटीदार, मंडल अध्यक्ष श्रीमती सोना शर्मा, श्री नंदकिशोर पंवार, श्री मयूर पुरोहित, रोगी कल्याण समिति सदस्य व मंडल महामंत्री श्री हेमंत राहोरी, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अनीता वसावा, श्रीमती निशा सोमानी, श्री बलराम भट्ट, श्री विनोद करमचंदानी, सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे, डीपी एम डॉ. प्रमोद प्रजापति, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर गौरव बोरीवाल आदि की उपस्थिति में फीता काटकर नवीन भवन का लोकार्पण किया गया। मंच संचालन जिला कार्यालय मंत्री श्री मनोज शर्मा ने किया ।