श्याम मित्र मंडल की मेजबानी में श्याम बाबा के दरबार का हुआ नयनाभिराम श्रृंगार – आज भी होगी भजन संध्या

अ.भा. श्याम महोत्सव में पहली रात जुटे हजारों
भक्त, इंद्रधनुषी मस्ती में झूमते रहे श्रद्धालु

श्याम मित्र मंडल की मेजबानी में श्याम बाबा के दरबार का हुआ नयनाभिराम श्रृंगार – आज भी होगी भजन संध्या

इंदौर, । श्याम मित्र मंडल शिव मोती नगर की मेजबानी में शनिवार रात राजीव गांधा चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन पर 29वें अ.भा. श्याम संकीर्तन महोत्सव में देश के विभिन्न शहरों से आए प्रख्यात भजन गायकों ने अपनी भक्ति भावना से हजारों श्रोताओं का मन मोह लिया, वहीं श्याम सरकार के मनोहारी दरबार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग एवं श्याम रसोई का साक्षी में देश-प्रदेश से आए श्याम भक्तों का मिलन समारोह भी इंद्रधनुषी रंगों से सजा रहा। दो दिवसीय इस महोत्सव का शुभारंभ श्याम भक्त श्रीमती पुष्पा मित्तल ने अखंड ज्योत, हनुमानजी, गणेशजी एवं चांदी के झूले पर विराजित कृष्ण और खाटू श्याम के शीश के समक्ष प्रार्थना और वंदना कर इस सुहानी शाम का आगाज किया।
महोत्सव में कोलकाता से आए रंगकर्मी, पुष्प सज्जाकार इंद्रजीत दादा और उनके 20 सहयोगी कलाकारों ने अश्वारोही रथ और चांदी के झूले में विराजित श्याम बाबा का ऐसा मनोहारी श्रृंगार किया कि हर कोई एकटक देखता ही रह गया। हजारों मोबाईल कैमरों में इस अनूठे श्रृंगार को कैद करने की होड़ मची रही। महोत्सव के पहले दिन श्याम भक्त श्रीमती पुष्पा मित्तल के साथ श्याम मित्र मंडल की ओर से गोविंद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, राजेश सिंघल, मुकेश सिंघल आदि ने सबसे पहले श्याम दरबार का पूजन किया। रिंगस स्थित श्याम मंदिर से आए पुजारी परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में श्याम मित्र मंडल के संस्थापक ब्रह्मलीन जगदीशचंद्र अग्रवाल (मोरनी) की पुण्य स्मृति को देश-प्रदेश से आए श्रोता एवं भक्तों ने शिद्दत से जीवंत बनाया। श्याम सरकार का अलौकिक श्रृंगार और समूचे परिसर में वाटरप्रूफ पांडाल के बीच सुगंधित द्रव्यों की खुशबू ने ऐसा जादू फैलाया कि हर कोई आधी रात तक तन्मय होकर झूमता रहा।
महोत्सव में पहले दिन कोलकाता से आए भजन गायक शुभम-रूपम ने भजन गंगा के प्रवाह को आगे बढ़ाते हुए ‘एक बार तो कन्हैया हम जैसों से मिल लो…’, ‘ कितनों की बिगड़ी है बनाई… ’, ‘श्याम तेरा सहारा है…’, ‘क्या पाया है तेरे दर पे आकर….’, ‘पकड़ लो पांव बाबा के…’, ‘ सांवरा मेरा सांवरा….’ जैसे लोकप्रिय भजनों की जुगलबंदी सुनाकर भक्तों को मंत्र मुग्ध बनाए रखा। इसके पूर्व श्याम मित्र मंडल की ओर से भजन गायक राज पारीख, सौरभ शर्मा, तुषार चौधरी, शिवम रावल एवं दिल्ली के प्रख्यात संगीत समूह के प्रमुख नरेश पुनिया एवं कोलकाता के संगीत समूह के.वी.आर. के कलाकारों का गोविंद अग्रवाल एवं मनीष अग्रवाल ने आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अग्रवाल एवं अन्य समाजों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
*आज भी होगी भजन संध्या*- महोत्सव के दूसरे दिन 25 अगस्त को भी रात 8 बजे से भजन गायक राज पारिख, सौरभ शर्मा, तुषार चौधरी एवं दिल्ली और कोलकाता से आए संगीतकारों द्वारा अपनी दिलकश प्रस्तुतियां दी जाएंगी। बाबा का नूतन श्रृंगार भी होगा।