सैकड़ों साधकों ने त्राटक विधि से अपना ध्यान केन्द्रित करने का प्रशिक्षण लिया

सैकड़ों साधकों ने त्राटक विधि से अपना ध्यान केन्द्रित करने का प्रशिक्षण लिया

क्लर्क कालोनी स्थित समर्थ रामगदास सेवा मंडल परिसर में निशुल्क मेगा योग शिविर जारी

इंदौर, । बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन के तत्वावधान में चमेलीदेवी योग केन्द्र के सहयोग से क्लर्क कालोनी स्थित समर्थ रामदास सेवा मंडल परिसर में चल रहे निशुल्क योग शिविर में दूसरे दिन सैकड़ों साधकों ने त्राटक क्रिया का प्रशिक्षण प्राप्त किया। योगाचार्य मनोज गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि किसी एक लक्ष्य पर अपना ध्यान केन्द्रित करना ही त्राटक विधि है। इस विधि में मोमबत्ती के प्रकाश में साधक सामूहिक रूप से बैठकर एकटक प्रकाश की ओर देखकर अपना ध्यान केन्द्रित करते हैं।
क्लर्क कालोनी स्थित समर्थ रामदास सेवा मंडल परिसर में चल रहे मेगा योग शिविर के दूसरे दिन भी 200 से अधिक साधकों ने योग एवं त्राटक का प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर संयोजक किशोर गोयल एवं श्रीमती आशा जैन ने बताया कि समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं प्रेमचंद गोयल के मार्गदर्शन में अब तक शहर में 14 निशुल्क योग प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं। क्लर्क कालोनी में 26 अगस्त से 15वां निशुल्क और नियमित योग केन्द्र प्रारंभ हो जाएगा, जहां प्रतिदिन सुबह 7 से 8.30 बजे तक योग की निमयित और निशुल्क कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगे। शनिवार को त्राटक क्रिया का प्रशिक्षण प्राप्त करने में साधकों ने अत्यधिक उत्साह का प्रदर्शन किया। इस विधि में सभागृह में अंधेरा करने के बाद मोमबत्ती के प्रकाश में सभी साधक एक समूह के रूप में बैठकर मोमबत्ती की ओर लगातार देखकर अपना ध्यान केन्द्रित करने का अभ्यास करते है। प्रशिक्षण में योग प्रशिक्षक मादुरी गढ़ेवाल एवं कल्पना व्यास ने भी सहयोग दिया। इस केन्द्र पर साधकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। केन्द्र पर संयोजक राजेश बंसल, प्रवीण मिश्रा, शरद कदम, रोहित कुमार एवं राजेश मित्तल सहित अनेक सहयोगी भी साधकों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। जुम्बा प्रशिक्षक दिव्य शर्मा एवं गायत्री पानेरी की सेवाएं भी प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगी।