अ.भा. वैश्य परिचय सम्मेलन में शामिल सभी प्रमुख वैश्य घटकों की आज महत्वपूर्ण बैठक
इंदौर, । वैश्य महासम्मेलन म.प्र. द्वारा इंदौर में 21-22 सितम्बर को दस्तूर गार्डन पर आयोजित दो दिवसीय अ.भा. युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों तथा सभी प्रमुख वैश्य घटकों की सक्रिय भूमिका पर विचार-मंथन के लिए सभी प्रमुख वैश्य घटकों के अध्यक्ष, मंत्री एवं परिचय सम्मेलन की आयोजन समिति की आवश्यक बैठक शुक्रवार, 23 अगस्त को सांय 7 बजे ए.बी. रोड स्थित माहेश्वरी मांगलिक भवन (चिड़िया घर के सामने) पर रखी गई है।
समाजसेवी पवन सिंघानिया मोयरा, अविनाश ओएस्टर एवं विष्णु बिंदल के मार्गदर्शन में सम्मेलन की प्रचार सामग्री तैयार हो चुकी है। प्रमुख संयोजक अरविंद बागड़ी, जिला अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल, संयोजक राजेश गर्ग एवं शिव जिंदल ने बताया कि शुक्रवार को होने वाली बैठक में अब तक प्राप्त हुई करीब 5 हजार प्रविष्ठियों के सचित्र प्रकाशन, देश के विभिन्न जिलों से प्राप्त होने वाली प्रविष्ठियों तथा अन्य समितियों के गठन पर विचार-मंथन किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान सभी प्रमुख समाजों के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को आमंत्रित करने पर भी निर्णय लिया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है।