अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र पालदा की ओर से 21 से 23 जून तक महिलाओं–युवतियों के लिए विशेष क्लासेस

अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र पालदा की ओर से 21 से 23 जून तक महिलाओं–युवतियों के लिए विशेष क्लासेस

शहर के सभी अग्रवाल एवं वैश्य घटकों के लिए पहली बार वरुण विक्ट्री गार्डन पर योग एवं पौधरोपण का भी आयोजन

इंदौर,  । अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र पालदा की मेजबानी में शहर के अग्रवाल एवं वैश्य समाज की महिलाओं तथा युवतियों के लिए 21 से 23 जून तक ग्रीष्मकालीन विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रेजिन आर्ट वर्कशॉप, लीपन आर्ट एवं क्ले वर्क, गिफ्ट हेम्पर पैकिंग, सेंडविच मैंकिंग, कुकिंग एवं बेकरी क्लास, इनवेलप मैकिंग आदि क्लासेस का प्रशिक्षण देने हेतु व्यवस्था रहेगी। शहर के सभी वैश्य घटकों की महिलाएं एवं युवतियां इस प्रशिक्षण में भाग ले सकेंगी।

अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र पालदा के संरक्षक अरविंद बागड़ी के मार्गदर्शन में पहली बार महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इन क्लासेस का आयोजन न्यू आरटीओर रोड स्थित वरुण विक्ट्री गार्डन पर किया जाएगा। इनमें रेजिन आर्ट वर्कशाप का समय 21 से 23 जून तक दोपहर 2 से 3 बजे तक रहेगा। प्रशिक्षक आस्था दिलीप अग्रवाल रहेंगी। लीपन आर्ट एंड क्ले वर्क की क्लासेस का समय 3 से 4 बजे तक रहेगा और प्रशिक्षक मोना बंसल रहेंगी। गिफ्ट हेम्पर पैकिंग की क्लासेस 21 और 22 जून को दोपहर 4 से 5 बजे तक प्रशिक्षक आस्था के निर्देशन में आयोजित होगी। सेंडविच मैकिंग वर्कशाप केवल 22 जून को दोपहर 3 से 4 बजे तक प्रशिक्षण श्याम अग्रवाल के मार्गदर्शन में चलेगा। कुकिंग एंड बेकरी क्लास 23 जून को दोपहर 2 से 5 बजे तक प्रशिक्षण किरण मंगल के निर्देशन में चलेगी। इनलेप मैकिंग की क्लासेस भी 23 जून को दोपहर 3 से 5 बजे तक आस्था अग्रवाल के निर्देशन में चलेगी। इस आयोजन की संयोजक शीतल तोड़ीवाला, अनु बागड़ी, ज्योति अग्रवाल, रूपल अग्रवाल, पूजा सिंघल एवं मनीषा बंसल मनोनीत की गई है।

क्लासेस में आने वाली अग्रवाल महिलाओं एवं युवतियों के लिए 21 जून को योग दिवस के उपलक्ष्य में विशेषज्ञों द्वारा योग का महत्व भी बताया जाएगा और बीमारियों की रोकथाम के लिए कौन से योग करना चाहिए यह भी बताया जाएगा। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण का आयोजन भी होगा। अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति से जो परिवार अब तक नहीं जुड़े हैं, उन्हें जोड़ने का अभियान भी 21 जून से प्रारंभ किया जाएगा। सभी क्लासेस के लिए पूर्व रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रहेगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रु. प्रति क्लास रखा गया है।

विनोद गोयल, नगर प्रतिनिधि