अभिभावकों ने कहा बहु संस्कारी और दामाद हो बिजनेसमैन
400 से अधिक प्रत्याशियों ने मंच से दिया परिचय, 40 रिश्तों पर चर्चाओं का दौर रहा, सुबह से शाम तक अभिभावकों ने की तलाश, जल संरक्षण के साथ मतदान करने की शपथ भी दिलाई
इंदौर । राजीव गांधी चौराहा स्थित मीरा गार्डन पर आयोजित दो दिवसीय परिचय सम्मेलन का समापन रविवार को हुआ। इंदौर सहित अन्य राज्यों से आए उच्च शिक्षित युवक-युवतियों ने अपने लिए हमसफऱ की खोज की तो वहीं अभिभावकों ने संस्कारी बहु और बिजनेसमैन दामाद को प्राथमिकता देने की बात कहीं। दो दिन चले इस परिचय सम्मेलन में लगभग 400 से अधिक प्रत्याशियों ने मंच से परिचय दिया तो वही 40 रिश्तों पर चर्चाओं का दौर रहा। परिचय सम्मेलन के अंतिम दिन युवक-युवती प्रत्याशियों के साथ ही अभिभावकों व अग्रवाल समाजजनों को जल संरक्षण के साथ ही अधिक से अधिक मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा एवं महाराज अग्रसेन सभा संरक्षक गोविंद गोयल, विष्णु बिंदल एवं प्रदेश अध्यक्ष पूनम गर्ग ने बताया कि दो दिवसीय परिचय सम्मेलन के अंतिम दिन मुख्य अतिथियों ने कहा कि परिचय सम्मेलन समाज सेवा करने का एक अच्छा माध्यम है। आज कल एकल परिवारों की संख्या बढ़ती जा रही है। विदेशों में नौकरी करने वाले युवक-युवती का समाज से दुरी अपनाना एक चिंता का विषय है। अग्रवाल समाज में परिचय सम्मेलन कराने का मुख्य उद्देश्य यही रहता है कि युवक-युवतियों के साथ-साथ अभिभावक भी आपस में एकजुट हो। वहीं अतिथियों ने अभिभावकों से कहा कि युवक-युवतियों को उच्च शिक्षा की तालीम देने के साथ-साथ सही उम्र में संबंध भी जोड़े। परिचय सम्मेलन में दहेज सहित अन्य कुप्रथाओं को समाज से समाप्त करने लिए आवाज भी बुलंद की साथ ही उन्होंने शादियों की फिजूलखर्ची बंद करने की भी बात मंच से कहीं। सम्मेलन के दुसरे दिन युवक-युवतियों ने मंच से परिचय दिया और बेबाकी से अपनी पसंद बताई। सम्मेलन के लिए 750 से अधिक युवक-युवतियों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी। वहीं 200 से अधिक प्रत्याशियों का पंजीयन हाथों हाथ सम्मेलन स्थल पर किया गया एवं दुसरे दिन 400 से अधिक युवक-युवतियों ने मंच पर आकर परिचय दिया। दो दिवसीय परिचय सम्मेलन की संपूर्ण कमान महिलाओं को सौंपी गई थी। मंच से लेकर पूछताछ व भोजन की व्यवस्था में भी महिलाओं का पूर्ण रूप से सहयोग रहा। परिचय सम्मेलन में शंकर लालवानी, राजेश उदावत, टीकमचंद गर्ग, राजेश बंसल, प्रवेश अग्रवाल, जगदीश गोयल (बाबाश्री), राजेंद्र गर्ग (समर्पण), प्रकाश अग्रवाल, मोहनलाल सिंघल, अरविंद बागड़ी, नंदू कंदोई, केपी अग्रवाल, पदम जैन, नीतेश अग्रवाल, मनीष खंजाची, अजय अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, महावीर गर्ग, दिपेश अग्रवाल, हरिशचंद्र अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, पुष्पा ऐरन, ज्योति अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, किरण तायल, गया प्रसाद तायल, नीलम धानुका, दीपा अग्रवाल, कोमल गर्ग, ओम जिंदल, सुनील अग्रवाल, अनिल जिंदल, मृदुल गोयल, शिवनारायण अग्रवाल सहित हजारों की संख्या में समाज बंधु मौजूद थे।
शाम को उमड़ा अग्र बंधुओं का सैलाब
मीरा गार्डन पर सुबह 11 बजे से आयोजित परिचय सम्मेलन में जहां एक-एक कर प्रत्याशियों ने अपने जीवन साथी के प्रति मंच से अपनी जिज्ञासाएं बताई तो वहीं शाम को परिचय सम्मेलन स्थल पर अग्र बंधुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह 11 बजे से जारी परिचय सम्मेलन रात 8 बजे तक जारी रहा। जिसमें अभिभावक अपने युवक-युवतियों के लिए रिश्तों की खोज करते नजर आए।
थाली में झूठन नहीं छोडऩे का संदेश
दो दिवसीय परिचय सम्मेलन के दौरान अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। जिसमें भोजन व्यवस्था समिति द्वारा आने वाले अतिथियों के साथ-साथ अभिभावकों व समाज बंधुओं को भोजन स्थल पर थाली में झूठन नहीं छोडऩे का संदेश दिया गया। भोजन स्थल पर डिस्पोजल पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रखा गया था अतिथियों सहित समाज बंधुओं को तांबे के लौटे से पीने की पानी की व्यवस्था की गई थी।
– विनोद गोयल, नगर प्रतिनिधि