वार्ड 55 ओर 63 के 2000 श्रद्धालुओं को महांकाल मंदिर व हरसिद्धि माता के दर्शन

विधानसभा -3 के विधायक गोलु शुक्ला  के आह्वान पर वार्ड 55 ओर 63 के 2000 श्रद्धालुओं को महांकाल मंदिर व हरसिद्धि माता के दर्शन करवाए

इंदौर। विधायक गोलु शुक्ला  द्वारा विधानसभा के समस्त धर्म प्रेमी जनता को महांकाल व हरसिद्धि दर्शन के लिए आह्वान किया था  ।  आज वार्ड 55 व 63 के 2000 श्रद्धालुओं ने उज्जैन यात्रा करवाई गई। जिसमें सभी श्रद्धालुओं के लिए नाश्ते,खाने व रुकने की सुव्यवस्था के साथ वार्ड के प्रमुख कार्यकर्ताओं के टोली प्रत्येक बस के साथ गई । समस्त श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए गए, जिसमे विधायक गोलु शुक्ला ने महांकाल व हरसिद्धि माता से सभी सुख समृद्धि की कामना की व मोदी के 400 पार आने की प्राथना की गई


यात्रा में मुख्य रूप से सुमित मिश्रा,पंखुड़ी दोषी,मृदुल अग्रवाल,दीपेंद्र सिंह सोलंकी,गंगाराम यादव,विशाल यादव,बद्री यादव,विनोद शर्मा,चंद्रभान सिंह सोलंकी,गुड्डू वर्मा उपस्थित रहे है