यातायात पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

इंदौर। आमजन मानस को लगातार जागरूक करने के लिए नवाचार भी किया जा रहे हैं। यातायात पुलिस एजुकेशन विंग की टीम द्वारा गिटार तिराहा पर यातायात प्रबंधन मित्र “ट्रैफिक वार्डन” व दंगल की टीम के साथ यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। एजुकेशन विंग टीम द्वारा 15 दिवसीय यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत ऐसे वाहन चालको को मेडल देकर सम्मानित किया जो स्वेच्छा से हेलमेट पहनें, रेड लाइट का पालन, सीट बेल्ट लगाएं हुए पाए गए। एम्बुलेंस चालक द्वारा सीट बेल्ट लगाने व रेड लाइट का पालन करने पर यातायात पुलिस द्वारा उन्हें इमरजेंसी में आम जनमानस की सेवा के लिए मेडल पहनाया गया उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
उनका कहना था कि यदि कोई इमरजेंसी नहीं रहती है तो मैं रेड लाइट का पालन भी करता हूं और हमेशा सीट बेल्ट लगता हूं। इस तरह का सम्मान पाकर वाहन चालक प्रफुल्लित हुए व सराहना की , उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति प्रेरित करने के लिए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाने चाहिए। टीम द्वारा रेड लाइट में स्टॉप लाइन का पालन, पैदल यात्रियों को ज़ेबरा क्रॉसिंग से सुरक्षित सड़क क्रॉस करने व इमरजेंसी वाहनों के लिए सुगम यातायात प्रदान करने हेतु लेफ्ट टर्न, लेन अनुशासन का पालन करने की भी समझाईश दी गयी।



