टीबी पर चर्चा: धार जिले के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स की वर्चुअल कार्यशाला संपन्न
धार । विश्व क्षय सप्ताह के तहत सीईटीआई ने टीबी उन्मूलन पर धार के स्वास्थ्य केंद्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए एक virtual कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला टीबी के नए मरीजों को खोज ,उनका उपचार और राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में सीएचओ की भूमिका, टीबी को खत्म करने के तरीकों, नई व्यवस्थाओं और जमीनी स्तर पर सामने आने वाले व्यावहारिक मुद्दों पर प्रश्नोत्तरी पर केंद्रित की गयी। डॉ सलिल भार्गव, डीन गाँधी मेडिकल कॉलेज , भोपाल , कार्य शाला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एवं उन्होंने टीबी प्रिवेंटिव थैरेपी , टीबी के टीकाकरण संम्बन्धि विषयों पर चर्चा की। डॉ मनोज जैन , सी इ टी आई संस्था के एडवाइजर जो की एक प्रवासी भारतीय है, भी कार्यशाला में शामिल हुए और अंतराष्ट्रीय स्टार पर टीबी की बीमारी के प्रकोप और किये जा रहे कार्यों को साझा किया। धार जिले के जिला क्षय अधिकारी डॉ संजय जोशी द्वारा , राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाए जैसे निक्षय मित्र , क्षय मुक्त पंचायत इत्यादि पर भी चर्चा की गयी। डॉ अशोक जैन द्वारा मरीजों के क्लीनिकल रिप्रजेंटेशन एवं उनके फ़ॉलोअप सम्बन्धी सुझाव दिए गए। उन्होंने संभावित मरीजों के खखार के नमूने किस तरह से इक्कठे किए जा सकते हैं, इस विषय पर भी चर्चा की गई । श्री विशाल पाठक ,TBHV , इंदौर एवं श्रीमती संगीता पाठक , सलाहकार द्वारा , निक्षय एप एवं उसके उपयोग एवं मरीजों की काउंसलिंग, जमीनी स्तर पर आने वाली बाधाएं एवं उनसे सम्बंधित सी इ टी आई की सफल गतिविधियां साझा की । कार्यशाला में कुल 152 सीएचओ शामिल हुए। श्रीमती शर्वरी उबाले कार्यशाला की सूत्रधार रही और समस्त सी इ टी आई के सदस्यों ने कार्यशाला के सफल आयोजन में सहयोग दिया।



